हार के बाद श्रेयस अय्यर ने धोनी की कप्तानी पर कह दी इतनी बड़ी बात,उठाया ...



In the match played between Chennai Super Kings and Delhi Daredevils, Chennai Super Kings have won a spectacular win over Delhi Daredevils by 13 runs. With this victory, the team of Chennai Super Kings has now reached the top spot in the table, but the Delhi Daredevils team is now at the bottom. Shreyas Iyer was appointed as the new captain of Delhi Daredevils after Gautam Gambhir resigned from the captaincy. However, in the captaincy of Shreyas Iyer, the team had won a great victory in the first match but they had to face defeat against Chennai Super Kings. Earlier, Delhi Daredevils captain Shreyas Iyer won the toss and decided to bowl first. But the Chennai Super Kings batsmen displayed a spectacular batting display and set a difficult target of 212 for Delhi Daredevils. After this defeat, Shreyas Iyer has spoken a lot about Mahendra Singh Dhoni's captaincy and also raised the question on his captaincy.



Indeed, Delhi Daredevils captain Shreyas Iyer feels that Mahendra Singh Dhoni is the best captain in the world. He has also said that no one in the world can fail Mahendra Singh Dhoni's strategy. Shreyas Iyer raising a big question on the captaincy of Mahendra Singh Dhoni, has said, is there any captain who can beat Mahendra Singh Dhoni's strategy and beat him in the match? There must have been some rare battles in the history of cricket, in which Mahendra Singh Dhoni's strategy would have proved to be unsuccessful or else captain like Mahendra Singh Dhoni could not have anybody in the Indian team till date. Shreyas Iyer has also praised Mahendra Singh Dhoni's batting and said that due to his batting, his team has won this match with a big margin. Shreyas Iyer also said that he is not disappointed after this defeat but he has learned a lot from Mahendra Singh Dhoni.

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स पर 13 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब अंकतालिका में बेहद ऊपर स्थान पर आ चुकी है लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अब सबसे निचले स्थान पर मौजूद है। गौतम गंभीर ने कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के नए कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर को नियुक्त किया गया था। हालांकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 212 रन का कठिन लक्ष्य खड़ा किया था। वही इस हार के बाद श्रेयस अय्यर ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही है साथ ही उनकी कप्तानी पर ये सवाल भी उठाया है।



दरअसल दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का ऐसा मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे अच्छे कप्तान हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि दुनिया में कोई भी महेंद्र सिंह धोनी की रणनीति को फेल नहीं कर सकता है। श्रेयस अय्यर ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी पर बड़ा सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या कोई ऐसा कप्तान है जो महेंद्र सिंह धोनी की रणनीति को खराब करते हुए उन्हें मैच में हरा सकता है। क्रिकेट इतिहास में शायद ही कुछ मुकाबले ऐसे रहे होंगे जिनमें महेंद्र सिंह धोनी की रणनीति विफल साबित हुई होगी वरना महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान आज तक भारतीय टीम में कोई नहीं हो सकता है। श्रेयस अय्यर ने महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी की भी जमकर तारीफ की है और कहा है कि उनकी बल्लेबाजी की बदौलत ही उनकी टीम इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीत पाई है। श्रेयस अय्यर ने यह भी कहा कि इस हार के बाद वो निराश नहीं है बल्कि उन्हें महेंद्र सिंह धोनी से बहुत कुछ सीखने को मिला है।

Comments