कठुआ रेप के 'मुस्लिम आरोपी' को चप्पल से पीटने वाले वीडियो की असलियत आयी ...



कठुआ रेप के 'मुस्लिम आरोपी' को चप्पल से पीटने वाले वीडियो की असलियत आयी सामने

Kadua Gangrepe's scandal did not end with the death of the child but started. People are falling in new depths everyday. There was no misdemeanor of the victim, after spreading this lie, another lie is spreading that a Muslim boy named Rape Illius was doing it. And that police's assault has climbed. People are beaten by the soot granddaughter and slippers in front of the police. Watch the video, its thousands of shares

Actually this video is not of Kathua or Kashmir's Bhopal. And this is the beginning of the month of April. This boy is of Etawah, UP's name is Mohammad Najib. At present, he was in Bhopal and in one case he was cutting a furrow from there. The case was tampered with a 13-year-old girl. On April 5, when the police took it, the procession was carried out in Hanumanganj police station in Bhopal. People also got angry at this and then what happened is visible in the video. On the face was soothed and the girls rained sandal.

कठुआ गैंगरेप की वीभत्सता बच्ची की मौत के साथ खत्म नहीं बल्कि शुरू हुई थी. उसे लेकर लोग रोज नई गहराइयों में गिर रहे हैं. पीड़िता से दुष्कर्म नहीं हुआ था, ये झूठ फैलाए जाने के बाद एक और झूठ फैलाया जा रहा है कि उस बच्ची का रेप इलियास नाम के एक मुस्लिम लड़के ने किया था. और वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. लोगों ने पुलिस के सामने ही उसके मुंह पर कालिख पोती और चप्पलों से पीटा है. वीडियो देखिए, इसके हजारों शेयर हैं

असल में ये वीडियो कठुआ या कश्मीर का नहीं भोपाल का है. और इसी अप्रैल महीने की शुरुआत का है. ये लड़का इटावा, यूपी का है नाम है मोहम्मद नजीब. फिलहाल भोपाल में था और एक केस में वहां से फरारी काट रहा था. केस था 13 साल की लड़की से छेड़छाड़ का. 5 अप्रैल को ये पुलिस के हाथ लगा तो भोपाल में हनुमानगंज थाने से इसका जुलूस निकाला गया. लोगों ने भी इस पर गुस्सा निकाला और फिर जो हुआ वो वीडियो में दिख रहा है. चेहरे पर कालिख पोती गई और लड़कियों ने चप्पलों की बारिश की.

Comments