आप भी देखिये साईं बाबा की वास्तविक तस्वीरें,दर्शन करके आपका मन हो जाएगा ...



Sai Baba of Sirdi was an ordinary saint and used to serve poor poor and hunger. Today Sai Baba is the only god who is worshiped in both Hindu and Muslim communities. People of both communities worship Sai Baba with great love and respect. There is a grand temple of Sai Baba in Shirdi, where millions of people come to visit every day and ask for their welfare. Friends, today we are showing you some real pictures of Sai Baba who will be able to see your mind also cheerful.

This picture of Sai Baba is very ancient and in this picture Sai Baba is sitting very quietly. This photo belongs to their place of residence

Sai Baba used not only to serve the hungry and the poor, but also had a sense of compassion towards the birds and animals. This picture talks like this, in which Sai Baba is feeding a dog

This picture belongs to Sai Baba and his well wishers. This picture is from Sai Baba's house, where they are sitting in devotion and their devotees are standing around them. This picture depicts the unbreakable love relations of Sai Baba and his devotees.

सिर्डी के साईं बाबा एक साधारण से संत थे और वो गरीब निर्धन और भूखों की सेवा किया करते थे। आज साईं बाबा एकमात्र ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों में की जाती है। साईं बाबा की पूजा दोनों समुदाय के लोग बड़े ही प्रेम भाव और आदर से करते हैं। शिर्डी में साईं बाबा का एक भव्य मंदिर है, जहां हर दिन लाखों लोग उनकी चौखट पर दर्शन करने आते हैं और अपनी मन्नतें मांगते हैं। दोस्तों आज हम आपको साईं बाबा की कुछ वास्तविक तस्वीरें दिखा रहे हैं जिनका दर्शन करके आपका मन भी प्रफुल्लित हो जाएग

साईं बाबा की यह तस्वीर बहुत ही प्राचीन है तथा इस तस्वीर में साईं बाबा बहुत ही शांत भाव से बैठे हुए हैं। यह तस्वीर उनके रहने के स्थान की है

साईं बाबा ना केवल भूखों और गरीबों की सेवा किया करते थे बल्कि पशु पक्षियों और जानवरों के प्रति भी उनके मन में दया का भाव था। यह तस्वीर कुछ ऐसा ही बयां करती है, जिसमें साईं बाबा एक कुत्ते को भोजन खिला रहे हैं

यह तस्वीर साईं बाबा और उनके शुभचिंतक भक्तों की है। यह तस्वीर साईं बाबा के घर की है, जहां वे भक्ति में लीन बैठे हैं तथा उनके भक्त उनके आस पास खड़े हैं। इस तस्वीर में साईं बाबा और उनके भक्तों के अटूट प्रेम संबंधों को दर्शाया गया है।

Comments