हर जगह रेंगती रहती है ये 2 इंच की खौफनाक मौत,छूते ही दम तोड़ देता है इंसान
A recent news has become increasingly viral, which is being said that there is a worm in the US's South Florida, which is very dangerous to humans. The name of this worm is 'New Guinea FlatWorm'.
According to a report, it is counted among the world's most dangerous creatures. It is being told that this worm can not only damage the human body but also ruin trees and plants. The discovery of this worm took place between May 2015-16. There are two different opinions about its discovery. Recently, such a worm has been seen in Miami's Florida. Here a man goes to his garden when he sees some such insects inside the pot.
Directly touching this worm is fatal for humans, because its infection spreads rapidly. Not only this, the vomit of the new guinea flatworm is also dangerous to humans. Indeed, its poison can spoil the human body. Therefore, people are being instructed that whenever you see a worm like this, do not touch the direct contact and inform the Emergency Helpline directly.
At the same time a website is claiming that this worm is not as dangerous as it is being told about it through messages. There is no such thing as the website believes. The website says that this bug was first seen in Florida in 2012, but the way it is being told about it is not true. They believe that this is being done to make Penicans among the people. So you need to be patient.
हाल ही में एक खबर तेजी से वायरल हुई है, जिसमें कहा जा रहा है कि यूएस के साउथ फ्लोरिडा में एक ऐसा कीड़ा मिला है, जो इंसान के लिए काफी खतरनाक है। इस कीड़े का नाम है ‘न्यू गुनिया फ्लैटवॉर्म’।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक जीव में की जाती है। बताया जा रहा है कि यह कीड़ा न केवल इंसान के शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है, बल्कि पेड़-पौधों को भी बर्बाद कर सकता है। इस कीड़े की खोज मई 2015-16 के बीच में हुई थी। इसकी खोज को लेकर दो अलग-अलग राय है। हाल ही में ऐसा कीड़ा फ्लोरिडा के मियामी में देखा गया है।यहां एक शख्स जब अपने बगीचे में गया तो उसे गमले के अंदर इस तरह के कुछ कीड़े दिखे।
इस कीड़े को डायरेक्टली टच करना इंसान के लिए घातक है, क्योंकि इसका इन्फेक्शन काफी तेजी से फैलता है। इतना ही नहीं, न्यू गुनिया फ्लैटवॉर्म की उल्टी भी इंसान के लिए खतरनाक है। दरअसल, इसका जहर मानव शरीर को खराब कर सकता है। इसलिए लोगों को हिदायत दी जा रही है कि जब भी इस तरह का आपको कीड़ा दिखे तो डायरेक्टली टच न करे और सीधे इमरजेंसी हेल्पलाइन को सूचित करें।
वहीं एक वेबसाइट यह दावा कर रही है कि ये कीड़ा उतना भी खतरनाक नहीं है, जितना कि मैसेज के जरिए लोगों में इसके बारे में बताया जा रहा है। वेबसाइट की मानें तो ऐसा कुछ भी नहीं है। वेबसाइट का कहना है कि साल 2012 में फ्लोरिडा में पहली बार इस कीड़े को देखा गया, लेकिन जिस तरह से उसके बारे में बताया जा रहा है, वो सच नहीं है। इनका मानना है कि लोगों के बीच पेनिक क्रिएट करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इसलिए आपको धीरज रखने की जरूरत है।
Comments
Post a Comment