4 दिन तक किया धोनी का पीछा दिया ऐसा गिफ़्ट कि देखकर धोनी भी हुए भावुक
Recently the Australian team visited India. A match of this series was to be played in Bengaluru, due to which the Indian team arrived in Bengaluru. In the team, every hearted Aziz was in the Indian team's former captain Mahendra Singh Dhoni. When this thing came to know of the fan Qasim Adil of Bangalore-based Mahendra Singh Dhoni, he was uncomfortable to meet Mahendra Singh Dhoni.
Qasim Adil followed Dhoni for 4 consecutive days. Sometimes he sat in the lobby of the hotel and waited for a glimpse of Dhoni for hours and never reached the stadium and saw Dhoni's practice session. But every time he got the failure and he could not even get it from Dhoni
But they did not give up, and Allah has given them success. They came to know that Dhoni comes to the hotel's restaurant for breakfast at 10 o'clock. He reached the restaurant at 6 in the morning and he sat down and started waiting for them. The restaurant opened around 9 o'clock, they went inside and sat there and looked forward. At 10 o'clock, Dhoni reached the restaurant with his 4 bodyguards and started eating breakfast.
Qasim Adil saw that even though these opportunities did not go hand in hand, he told the whole thing from Dhoni's security guard. In one of the security guards, he told Dhoni to be all Majraara. After the breakfast, Dhoni expressed his desire to meet Qasim Adil. Upon meeting with Dhoni, Qasim used to cry, Adil, who saw him, hugged him.
He gifted his autograph gift to him and gave his autograph on his T-shirt too. Thank you.
हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आई थी। इस सीरीज का एक मैच बेंगलुरु में भी खेला जाना था जिसके चलते भारतीय टीम बेंगलुरु पहुँची। टीम में हर दिल अज़ीज़ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी में थे। ये बात जब बेंगलुरु के रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी के फैन क़ासिम आदिल को पता चली तो वे महेंद्र सिंह धोनी से मिलने के लिए बेकरार हो गए
क़ासिम आदिल ने लगातार 4 दिनों तक धोनी का पीछा किया। कभी वो होटल की लॉबी में बैठ कर घंटों धोनी की एक झलक पाने के लिए इंतज़ार करते तो कभी स्टेडियम पहुंच कर धोनी के प्रैक्टिस सेशन को देखते। लेकिन हर बार उनको नाकामयाबी की हासिल हुए और वो एक बार भी धोनी से नहीं मिल सके
लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अल्लाहपाक ने उन्हें कामयाबी अता फ़रमाई। उनको पता चला की धोनी 10 बजे नाश्ता करने के लिए होटल के रेस्ट्रोरेन्ट में आते हैं। वो सुबह 6 बजे ही होते के रेस्टोरेंट पहुँच गए और वही बहार बैठ कर उनका इंतज़ार करने लगे। 9 बजे के आस पास रेस्टोरेंट खुला तो वो अंदर चले गए और वहां बैठ कर इंतज़ार करने लगे। 10 बजे धोनी अपने 4 बॉडीगार्ड के साथ रेस्टोरेंट पहुँचे और नाश्ता करने लगे
क़ासिम आदिल ने देखा कि कही ये मौका भी हाथ से न चला जाये उन्होंने धोनी के सिक्योरिटी गार्ड से पूरी बात बताई। उनमें से एक सिक्योरिटी गार्ड में धोनी को सारा माजरा बताया। धोनी ने नाश्ता पूरा करने के बाद क़ासिम आदिल से मिलने की इक्छा जाहिर की। धोनी से मिलने पर क़ासिम आदिल रोने लगे जिसको देख कर धोनी ने उन्हें गले से लगा लिया
उन्होंने उनको अपना ऑटोग्राफ दिया हुआ कप गिफ्ट किया और उनकी टी शर्ट पर भी अपना ऑटोग्राफ दिया। धन्यवाद।
Comments
Post a Comment