RCB से जीतने के साथ ही KKR को लगा बड़ा झटका,शानदार फॉर्म में चल रहा यह बल...
The Kolkata team has again defeated Bangalore.
Meanwhile, the Kolkata Knight Riders team may have won the match, but a big player has been injured and probably will be able to get involved in the next match or not, just can not say anything.
Actually we are talking about Nitish Rana who suffered injury while batting today due to which he had to return and due to him, the other batsman had to come for batting, he had scored 15 runs in 10 balls in the match today. Now it is necessary to see whether Nitish Rana gets fit or not in the next match. Rana, who has scored 188 runs in eight matches this season so far
In this match played between Royal Challengers Bangalore and Kolkata Knight Riders, Kolkata have defeated Bangalore by 6 wickets. In this way KKR has now moved to fourth place, while Bangalore has now moved up to 7th position.
Royal Challengers Bangalore, batting first, scored 175 runs for 4 wickets in 20 overs, in which captain Virat Kohli scored the highest number of 68 not out, but Kohli's innings did not make any sense because in Kolkata, The ball made its name after the ball remained
Opener Chris Lynn scored an unbeaten 62, while Robin Uthappa scored 36 runs and won the match against Kolkata Knight Riders in the match.
कोलकाता की टीम ने के बार फिर बैंगलोर को हरा दिया है।
इसी बीच आज कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने भले ही मैच जीता हो, लेकिन एक बड़ा खिलाड़ी चोटिल हो गया है और शायद अगले मुकाबले में भी शामिल हो पायेंगे कि नहीं अभी कुछ भी नहीं कह सकते है
दरअसल हम बात कर रहे है नितीश राणा की जो आज बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए इस कारण उन्हें वापस जाना पड़ा और उनकी जगह दूसरे बल्लेबाज को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा, इन्होंने आज मैच में 10 गेंदों पर 15 रन बनाये थे। अब अगले मुकाबले में यही देखना होगा कि क्या नितीश राणा फिट हो पाते है या नहीं। राणा जिन्होंने अभी तक इस सीजन में कुल 8 मैच खेलते हुए 188 रन बनाये है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए इस मैच में कोलकाता ने बैंगलोर को 6 विकेटों से हरा दिया है। इस तरह अब केकेआर चौथे स्थान पर आ गयी है जबकि बैंगलोर अब 7वें पायदान पर चली गयी है।
मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 175 रन बनाये थे, जिसमें कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 68 रन बनाये, लेकिन कोहली की इस पारी का कोई मतलब नहीं क्योंकि कोलकाता ने 5 गेंद शेष रहते ही यह मैच अपने नाम कर लिया
मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आज सबसे ज्यादा रन ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन ने नाबाद 62 रन बनाये जबकि रॉबिन उथप्पा ने 36 रनों की पारी खेली और मैच जीता दिया।
Comments
Post a Comment