आसाराम की सजा से भड़के फरहान अख्तर,लोगों को लगाई जमकर फटकार



While convicting Asaram Bapu guilty of child rape, Jodhpur court has sentenced to life imprisonment, besides two others who have been convicted of 20-20 years imprisonment. In such a situation, film actor Farhan Akhtar, who is often talking about social issues, said on Twitter that he is a child rapist and that punishment has been announced for him.



Farhan further said that people who are sharing Asaram photos with PM Modi's photo, stop their objections. These pictures of PM Modi and Asaram were then when there were no charges against them. Therefore, do not misuse the name of the prime minister.



After telling Asaram, after getting the life sentence, people have started sharing their photographs of Modi and on social media. Farhan is passing through this matter. Recently, he had also given his opinion on the Kadua Rape case saying, Imagine what would be going on in the mind of the 8-year-old girl, who was raped for several days by making a hostage in the state of intoxication, if you If you do not believe in terrorism then you are not human.

आसाराम बापू को चाइल्ड रेप के केस में दोषी मानते हुए जोधपुर कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई हैं वही इनके अलावा दो और लोगों को दोषी माना हैं जिन्हें 20-20 वर्ष की सजा सुनाई गयी हैं। ऐसे में सोशल मुद्दों पर अक्सर अपनी बात रखने वाले फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर ने ट्विटर पर अपनी राय रखते हुए कहा हैं कि वो एक चाइल्ड रेपिस्ट हैं और उसके लिए सज़ा का एलान हो गया हैं।



फरहान ने आगे कहा कि जो लोग आसाराम कि फोटो को पीएम मोदी की फोटो के साथ शेयर कर रहे हैं वो अपनी हरकते बंद कर दे। पीएम मोदी और आसाराम की ये तस्वीरें तब की हैं जब इन पर आरोप नहीं लगे थे। इसलिए प्रधानमंत्री के नाम का गलत प्रयोग न करे।



आपको बता दें आसाराम को उम्रकैद की सज़ा मिलने के बाद लोग इनकी और मोदी की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे हैं । ये बात फरहान को नागवार गुज़र रही हैं। अभी हाल ही में इन्होंने कठुआ रेप केस पर भी अपनी राय देते हुए कहा था कि कल्पना कीजिये उस 8 साल की बच्ची के दिमाग मे क्या चल रहा होगा ,जिसे नशे की हालत में बंधक बनाकर कई दिनों तक रेप किया गया था,यदि आप उसे आतंकवाद नहीं मानते तो आप इंसान नहीं हैं।

Comments