अजय देवगन को हुई ये भयंकर बीमारी,चाय का कप तक नहीं उठा पा रहे



Bollywood actor Ajay Devgan is busy shooting for Love Ranjan's film 'Total Dhamal'. But as always, the actor who is winning hearts of everyone is not good at this time. Despite this, they are constantly shooting the film. After each shot, they get groan with pain. Ajay Devgn is having trouble due to tennis elbow that he can not even afford a cup of coffee for himself. According to the DNA report, Ajay Devgan's pain in the elbow is very painful. But the time is that they can not even break from shooting because they have fixed the shoot date with the other producers.

According to sources, when his co-star Anil Kapoor came to know about this, he advised Ajay to go to Germany and get treatment. 'Total Dhamal' is a comedy film directed by Indra Kumar. This is the sequel of the movie 'Double Dhamal' in 2011. Apart from Ajay Devgan in this film, Madhuri Dixit, Anil Kapoor, Ritesh Deshmukh, Arshad Warsi and Javed Jafri are in lead role. This film will be released on December 7, 2018 this year.

In this situation, the muscles around the elbow and injury in the Tandon area, especially around the outer bone of the muscles attached to the elbows. In the medical term, this problem is called 'lateral epicondylitis' or 'medial epicondylitis'. According to Anil Arora, Unit and Lead Consultant, Department of Orthopedics, Max Super Specialty Hospital, Padapaganj Delhi), this situation is common in those people, who are engaged in activities that repeatedly rotate, elbow or hand motion or rotation is needed. In this condition, such problems are found in athletes, golfers, tennis players, carpenters, cleaners, laborers, mechanics etc.

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों लव रंजन की फिल्म 'टोटल धमाल' की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन हमेशा की तरह सबका दिल जीतने वाले एक्टर की इस बार तबियत ठीक नहीं है. बावजूद इसके वे लगातार फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. जिसके हर शॉट के बाद वो दर्द से कराह उठते हैं. अजय देवगन को टेनिस एल्बो की वजह से इस समय इतनी परेशानी हो रही है कि वो अपने लिए कॉफी का कप भी नहीं उठा पाते हैं. DNA की रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन की कोहनी में बहुत दर्द है. लेकिन वक्त ऐसा है कि वे शूटिंग से ब्रेक भी नहीं ले सकते क्योंकि उन्होंने बाकी प्रोड्यूसर्स के साथ शूट की डेट फिक्स कर रखी है

सूत्रों के अनुसार जब उनके को-स्टार अनिल कपूर को ये बात पता चली तो उन्होंने अजय को जर्मनी जाकर इलाज कराने की सलाह दी.  'टोटल धमाल' कॉमेडी फिल्म है जिसे इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. यह साल 2011 में आई फिल्म 'डबल धमाल' का सीक्वल है. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी लीड रोल में है. यह फिल्म इस साल 7 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी

इस स्थिति में कोहनी के चारों ओर की मांसपेशियों और टेंडन एरिया में चोट लगती है, विशेष रूप से कोहनी से जुड़ी मांसपेशियों की बाहरी हड्डी के आसपास. मेडिकल टर्म में इस समस्या को ‘लैटरल एपिकॉन्डिलाईटिस’ (lateral epicondylitis)  या ‘मेडियल एपिकॉन्डिलाईटिस'(medial epicondylitis)  कहा जाता है.डॉ. अनिल अरोड़ा, यूनिट एंड लीड कंसल्टेंट, डिपार्टमेन्ट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स, मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, पड़पड़गंज दिल्ली) के अनुसार उन लोगों में यह स्थिति आम है, जो ऐसे क्रियाकलापों में लगे हैं जिन्हें बार-बार हाथ घुमाने, कोहनी या हाथ की गति या रोटेशन की आवश्यकता होती है. इस कंडीशन में एथलीट, गोल्फ़र, टेनिस खिलाड़ी, बढ़ई, क्लीनर, मजदूर, यांत्रिकी आदि में ऐसी समस्याएं ज्यादा पायी जाती हैं..

Comments