मैच हारने के बाद भी MS धोनी के चेहरे पर थी मुस्कान,महानता दिखाते हुए विर...
IPL matches in Chennai from Mumbai. Mumbai captain Rohit Sharma won the toss and decided to bowl first. Mumbai today gave the Australian all-rounder Ben Cutting the chance in the team. He also included JP Duminy in the team. The same Chennai did not make any changes to the team today.
Chennai batsman's bat
Earlier, batting first, Chennai scored 169 runs in 20 overs. For Chennai, Raina has scored the most runs. He scored 75 runs. Apart from them, Ryudu scored 46 runs. Mitchell McClenaghan got two for 26 in his four overs
Chasing 170 runs, Mumbai opener Suryakumar Yadav and Lewis shared a 69-run partnership for the first wicket. Suryakumar Yadav played 44 runs in this period. After being dismissed, Lewis and Rohit took over the team. Both of them shared 59 runs. Lewis was dismissed for just 44 runs during this period. After being dismissed, Rohit played the role of anchor. He scored 56 runs in 33 balls to give the team victory.
आईपीएल में चेन्नई का सामना मुंबई से हुआ. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. मुंबई ने आज ऑस्ट्रलियाई आलराउंडर बेन कटिंग को टीम में मौका दिया. वही जेपी डुमिनी को भी टीम में शामिल किया. वही चेन्नई ने आज टीम में कोई भी बदलाव नही किया.
चेन्नई के बल्लेबाजों ने दिखाया जलवा
चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 169 रन का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई के लिए रैना ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 75 रन की पारी खेली. उनके अलावा रायडू ने 46 रन की पारी खेली. वही मुंबई के लिए मिशेल मैकक्लेनाघन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किये
170 रन के स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव और लुईस ने पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 44 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद लुईस और रोहित ने टीम को संभाला. दोनों ने 59 रन की साझेदारी की. इस दौरान लुईस सिर्फ 44 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद रोहित ने एंकर की भूमिका अदा करते हुए. उन्होंने 33 गेंदों में 56 रन की पारी खेल कर टीम को जीत दिला दी.
Comments
Post a Comment