अपने पहले ही मैच में मुरुगन अश्विन ने छोड़ा कैच तो कोहली ने किया कुछ ऐसा ...



Virat Kohli scored 68 runs but later when he got a fielding opportunity, he suffered a disappointment. It happened that when the team of Kolkata Knight Riders came to bat and Murugan Ashwin, who played for the first time in his fourth over this season, left the simple catch of Hurricane Chris Lynn, after which Kohli got disappointed.



This incident took place when the fourth over of the match, Yuswendra was spinning the spin bowler. Lynn wanted to play a big shot on the fourth ball of the over, but the ball did not get right and the shot got wrong, but the easy catch could not catch Ashwin and they got life.

Captain Virat Kohli has done a lot of batting while making several records in which he has now moved to third place in the Orange Cap list, and in the case of sixes he has equated Dhoni with equals and fifty half-centuries of Raina.

 विराट कोहली ने 68 रन तो बनाये लेकिन बाद में उन्हें जब फील्डिंग का मौक़ा मिला तो एक निराशा झेलनी पड़ी। हुआ यह कि जब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बल्लेबाजी करने आयी और उनके चौथे ही ओवर में इस सीजन में पहली बार खेल रहे मुरुगन अश्विन ने तूफानी क्रिस लिन का आसान सा कैच छोड़ दिया, जिसके बाद कोहली निराश हो गए।



यह घटना उस समय हुई जब मैच का चौथा ओवर स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल कर रहे थे। ओवर की चौथी ही गेंद पर लिन बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद को सही से पड़ नहीं पाए और शॉट गलत लग गया, लेकिन आसान सा यह कैच अश्विन नहीं पकड पाए और इन्हें जीवनदान मिल गया।

कप्तान विराट कोहली ने आज जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड भी बनाये है जिसमें वो अब ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गये है और साथ ही छक्कों के मामले में ये धोनी की बराबरी और रैना के अर्धशतकों की भी बराबरी कर दी है।

Comments