मदरसे में रेप के आरोपी मौलवी के घर का ताला तोड़ हिन्दू युवाओं ने की तोड़...
The kidnapping of the kidnapped girl from Ghazipur in Delhi is getting caught in the issue of getting recovered from the madrasa. On Friday, activists of the Jai Shiva Sena Hindu organization ransacked the house of Maulvi and fiercely
The police overwhelmed the workers by overthrowing the situation. The police arrested two people and filed a report on 28 people. The police force is deployed in the area. Workers of Jai Shiv Sena Hinduja Sangha gathered at press conference outside Moulvi's house in Sapphire Colony, located at around 10:30 in the morning.
After this the workers demanded seal of the house of Maulvi and started committing a ruckus. They broke the lock on the house of the cleric and entered into it and demolished it fiercely. The policemen tried to explain them, but they did not believe.
Seeing the ruckus, police force was called from police station, Sahibabad. Due to the incident between the two communities, SP City and SSP also reached the spot and expelled the workers
After this, the police stopped the maulana's house and locked it. The situation was overcome at around 12:30 in the afternoon.
SHO Sahibabad RK Singh said that 28 people including the felonants Lalit, Amit, Sujeet Giri, Kamleshwar, Namita Yadav, Kiran, Bindu and Ram Bahadur have been reported.
Lalit and Amit Tyagi, residents of Rajnagar Extension have been arrested. SSP Vaibhav Krishna told that the police force is deployed around the house of the madrasa and maulavi.
दिल्ली के गाजीपुर से अगवा हुई बच्ची के मदरसे से बरामद होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को जय शिव सेना हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौलवी के घर में तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा किया
पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ कर स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर कुल 28 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। इलाके में पुलिस बल तैनात है। जय शिव सेना हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सुबह करीब साढ़े दस बजे अर्थला स्थित नीलमणि कालोनी में मौलवी के घर के बाहर प्रेस वार्ता को जुटे
इसके बाद कार्यकर्ता मौलवी का घर सील करने की मांग कर हंगामा करने लगे। उन्होंने मौलवी के घर पर लगे ताले को तोड़ दिया और अंदर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।
हंगामा बढ़ते देख थाना साहिबाबाद से पुलिस बल बुलाया गया। मामला दो समुदाय के बीच का होने के चलते एसपी सिटी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया
इसके बाद पुलिस ने मौलाना के घर को बंद कर ताला लगा दिया। दोपहर करीब साढे़ 12 बजे स्थिति पर काबू पा लिया गया।
एसएचओ साहिबाबाद आरके सिंह ने बताया कि हंगामा करने वाले ललित, अमित, सुजीत गिरी, कमलेश्वर, नमिता यादव, किरन, बिंदू, रामबहादुर समेत 28 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
राजनगर एक्सटेंशन निवासी ललित और अमित त्यागी को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि मदरसे और मौलवी के घर के आसपास पुलिस बल तैनात है।
Comments
Post a Comment