घरों में झाडू पोंछा लगाने वाली लड़की आज बनी सबसे ख़ूबसूरत मॉडल,आप भी देखें



घरों में झाडू पोंछा लगाने वाली लड़की आज बनी सबसे ख़ूबसूरत मॉडल,आप भी देखें

When God will bring someone from the ground to the height of the sky. Today I will tell you about a girl whose fate has changed like a charisma

A work-woman's fate is such that after a moment he left behind good-quality models. I am talking about a girl named Kamala who used to wipe the broom in people's houses. But today his fate shines and the models ahead have also failed

One day, when Kamla saw the fashion designer of the Shades of India, Mandeep Negi. So he was very impressed with Kamala. And Negi thought of making Kamala model of mind in mind. When Nagy needed a model, she talked to Kamala and dressed her modeling.

Kamala could not identify the identity by looking at herself in those clothes. Today, Kamala is at that stage when Kamala is wearing poses for modeling, then even the best models are faded. Friends have changed the lives of Kamala living today. Kamla lives in Delhi and four servants work in her house today

भगवान कब किसी को जमीन से आसमान तक की ऊंचाई तक पहुंचा दे। आज मैं आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताएँगे जिसकी किस्मत ऐसे बदल गई जैसे कोई करिश्मा सा हो गया हो

एक काम वाली बाई की ऐसी किस्मत चमकी कि पल भर में उसने अच्छी -अच्छी मॉडलों को पीछे छोड़ दिया। मैं बात कर रहा हूँ कमला नाम की एक लड़की की जो कभी लोगों के घरों में जाकर झाडू पोंछा किया करती थी। किन्तु आज उसकी किस्मत चमक गई और उसके आगे मॉडलें भी फेल हो गईं हैं

एक दिन जब कमला पर शेड्स ऑफ इंडिया की फैशन डिजाइनर मंदीप नेगी की नजर पड़ी। तो वो कमला से बहुत ही प्रभावित हुईं। और नेगी ने मन ही मन में कमला को मॉडल बनाने का सोंच लिया। जब नेगी को एक मॉडल की जरूरत पड़ी तो उन्होंने कमला से बात की और उसे मॉडलिंग के कपड़े पहना दिए।

कमला उन कपड़ों में खुद को देख कर पहचान पहचान नहीं सकी। आज कमला उस मुकाम पर है कि जब कमला मॉडलिंग के लिये पोज देतीं हैं तो उनके आगे अच्छी -अच्छी माडलें भी फीकी नजर आती हैं। दोस्तों आज कमला का रहन सहन बदल गया है। कमला दिल्ली में रहतीं है और उनके घर में आज चार नौकर काम करते हैं।

Comments