देखिए जब RCB की करारी हार के बाद रो पड़े विराट कोहली
Due to Royal Challengers Bangalore due to bad fielding in the 29th match of the Friends Tournament Kolkata Knight Riders lost by 6 wickets. Losing the toss and batting first. Bangalore set a target of 176 runs in front of Kolkata. In reply, Kolkata achieved the target with 5 balls remaining. And recorded the fourth win in the tournament. But in the final moments of this match when Bangalore The match was reached on the verge of losing. At that time when Virat Kohli caught Dinesh Karthik's catch And because of being happy, she looked quite angry
But this series did not stop here only. When Umesh Yadav came to bowl in the last over of the innings. And in this over only 4 runs were needed to win Kolkata. Then the batsman Shubhaman Gill made Kolkata a victory by hitting the first ball. And ended the match there. After that, the captain of the Bangalore team Virat Kohli looked very emotional in the field.
The companions were coming back from all the players when they got together. Even then this despair was a clear glimpse of his face. Because this victory meant a lot for the Bengaluru team. And Kohli knew very well that His team could win this match very easily. But it did not happen. Because of that, he was very unhappy about his team's defeat.
दोस्तो टूर्नामेंट के 29वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खराब फिल्डिंग के कारण. कोलकाता नाइट राइडर्स से 6 विकेट से हार गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए. बेंगलुरु ने कोलकाता के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी कोलकाता ने लक्ष्य को 5 गेंदें शेष रहे हासिल कर लिया. और टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की। लेकिन इस मैच के अंतिम पलों में जब बैंगलोर. इस मैच को हारने की कगार पर पहुंच चुकी थी. तो उस समय जब विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक का कैच पकड़ा. और खुश होने की वजह वह काफी गुस्सा होते हुए दिखे
लेकिन यह सिलसिला सिर्फ यहीं नहीं थमा. जब पारी के आखिरी ओवर में उमेश यादव गेंदबाज़ी करने आए थे. और इस ओवर में केवल 4 रन कोलकाता को जीतने के लिए चाहिए थे. तब बल्लेबाज शुभमन गिल ने पहली गेंद पर चौका लगाकर कोलकाता को विजय बना दिया. और मैच को वहीं समाप्त कर दिया. जिसके बाद बेंगलुरु की टीम के कप्तान विराट कोहली मैदान में ही काफी भावुक होते हुए दिखे
साथी ही जब सभी खिलाड़ियों से आकर हाथ मिला रहे थे. तब भी यह मायूसी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. क्योंकि बेंगलुरु की टीम के लिए यह जीत काफी मायने रखती थी. और कोहली यह बात अच्छे से जानते थे कि. उनकी टीम इस मैच को बड़ी आसानी से भी जीत सकती थी. परंतु ऐसा नहीं हो पाया. जिसके चलते ही अपनी टीम की हार को लेकर वह काफी दुखी थे.
Comments
Post a Comment