धोनी अपने हेलमेट पर इस वजह से नहीं लगाते हैं तिरंगा,वजह जानकर रह जाओगे ह...
Former Indian captain and wicketkeeper Mahendra Singh Dhoni has given India great success in cricket. And the team name has won two World Cups. Dhoni's fans are spread all over the world, and like Tendulkar, there is no less than any god among fans. Let us tell you that Sachin used to do batting by hanging a tricolor in his helmet, so Kohli does the same thing.
But you would be surprised to know that Dhoni does not bat in any of his helmets by putting a poster of a tricolor. A special reason behind this is finally revealed.
Why do not Dhoni finally make the tricolor in his helmet. There is a special reason behind this. Dhoni is a wicketkeeper and wheneverever the spinner comes to bowl, then Dhoni is wearing helmet and we do wicketkeeping. So, in front of fast bowling attack, Dhoni has to take his helmet off and keep it on the ground. In such a situation, Dhoni does not make a tricolor on his helmet to not embarrass his country's respect.
Significantly, Dhoni has a lot of rein to his brave soldiers. Whenever the time comes, Dhoni goes to meet the heroes of his country. Knowing this disclosure, Dhoni's respect for the fans has increased.
पूर्व भारतीय कप्तान और विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को क्रिकेट में बहुत सफलता दिलाई है। और टीम के नाम दो वर्ल्ड कप जिताये है। धोनी के फैन्स पूरी दुनिया में फैले हुए हैं और वो भी तेंदुलकर की तरह ही फैन्स के बीच किसी भगवान से कम नहीं हैं। आपको बता दे कि सचिन तेंदुलकर अपने हेलमेट में तिरंगा लगाकर बल्लेबाजी किया करते थे तो वहीें कोहली भी बिल्कुल ही ऐसा करते हैं।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि धोनी अपने हेलमेट में कभी भी तिरंगा का पोस्टर लगाकर बल्लेबाजी नहीं करते हैं। इसके पीछे की एक खास वजह का आखिर में खुलासा हुआ है
धोनी आखिर में क्यों अपने हेलमेट में तिरंगा नहीं लगाते हैं। इसके पीछे की एक खास वजह सामने आई है। धोनी एक विकेटकीपर हैं और जब कभी भी स्पिनर गेंदबाजी करने आता है तो धोनी हेलमेट पहनकर विकेटकीपिंग करते हैं।तो वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण के समक्ष धोनी को अपना हेलमेट उतारकर धरती पर रखना पड़ा है। ऐसे में धोनी अपने देश की इज्जत को शर्मिंदा ना करने हेतु अपने हेलमेट पर तिरंगा नहीं लगाते हैं।
गौरतलब है कि धोनी को अपने बहादूर जवानों से खासा लगाम है। जब कभी भी समय मिलता है तो धोनी अपने देश के वीर जवानों से मिलने चले जाते हैं। ऐसे में इस खुलासे को जानकर फैन्स की नजरों में धोनी का सम्मान और बढ़ गया है।
Comments
Post a Comment