3 बार के IPL चैंपियन और 3 वनडे दोहरे शतकों के मालिक का आज है जन्मदिन
Indian team's dash opener and captains of Mumbai Indians in the IPL, which also got the title of Hitman. Yes, we are talking about Rohit Sharma, whose birthday is today. Rohit was born on 30 April 1987 in Nagpur, Maharashtra where Rohit Sharma had spent his childhood
On June 23, 2007, Rohit Sharma played his first international match against Ireland, if Rohit Sharma entered the Indian team here to talk about it. Rohit Sharma played his first debut match on 19th September 2007; Rohit Sharma is also part of the Indian Test team. On November 6, 2013, Rohit did his Test debut against the West Indies.
While Rohit Sharma has been given the responsibility of opening batting in the Indian ODI Team of the Twenty20 and in the same Test team, Rohit has always used to bat in number 5 or at number 6. In ODIs, Rohit Sharma is the only batsman in the world whose names are not one, but 3-3 double centuries. Not only this, in the captaincy of Rohit Sharma in the IPL, Mumbai Indians is the only team that has won this title three times. So friends again wait for what you give to Hitman Rohit Sharma's birthday wishes
भारतीय टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज और आईपीएल में मुम्बई इंडियंस के कप्तान जिन्हें हिटमैन की उपाधि भी मिली हुई है जी हां हम बात कर रहे है रोहित शर्मा की, जिनका आज जन्मदिन है। 30 April 1987 को नागपुर महाराष्ट्र में रोहित का जन्म हुआ था जहां रोहित शर्मा ने अपना बचपन बिताया था
रोहित शर्मा की अगर बात करे यहां भारतीय टीम में एंट्री की तो 23 जून 2007 को रोहित शर्मा ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था। वही 19 सितंबर 2007 को रोहित शर्मा ने अपना पहले डेब्यू मैच खेला था, यही नही रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा भी है, 6 नवम्बर 2013 को रोहित ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था
रोहित शर्मा को भारतीय टीम की वनडे और टी20 की टीम में जहां ओपनिंग बल्लेबाजी की ज़िम्मेदारी मिली हुई है वही टेस्ट टीम में रोहित कभी नंबर 5 या कभी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आते है। वनडे मैचों में रोहित शर्मा वर्ल्ड के ऐसे इकलौते बल्लेबाज है जिनके नाम एक नही दो नही बल्कि 3-3 दोहरे शतक है। यही नही आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुम्बई इंडियंस ऐसी इकलौती टीम है जो 3 बार ये खिताब जीत चुकी है। तो दोस्तो फिर इंतज़ार किस चीज़ का आप भी दीजिये हिटमैन रोहित शर्मा को उनके जन्मदिन की बधाईयां।
Comments
Post a Comment