खुद को 9 दिन जमीन में गाड़कर उगाया जवारा, मंत्री भी करने पहुंचे दर्शन



God's devotion to devotee what not to. Why devotee God larger than has been regarded. Such a case Korea district gram panchayat जमगहना the unfolded. Here's a faithful the chaitra Navratri mother of devotion in the ground in the crater 9 days within looking for. He up Jawara grown. During labor and sports, Minister biyalal rajwade also the faithful the hands of adding appeared to be. 9th day her method-law of worship Archana out removed. The 14th day in the village khapar trip out fanfare to dance-sing Jawara of immersion has been Korea district Patna Bacher gram panchayat जमगहना resident sobnath your home in the same chaitra Navratri mother of worship does. Navratri start of the seven days ago Jawara planting preparing had. Places of worship at the crater dug and Jawara buoy was. Navratri day in the pit end and pit up wooden plank covered was. The plank the top of the soil by entering Jawara buoy was. Pit in the head of a खिड़कीनुमा place left was. Here is the faithful conversation was. Chaitra Navratri over and 9 day full after the faithful to out.

भगवान की भक्ति करने में भक्त क्या नहीं कर जाता है। तभी तो भक्त को भगवान से भी बड़ा माना गया है। ऐसा ही एक मामला कोरिया जिले के ग्राम पंचायत जमगहना से सामने आया है। यहां के एक श्रद्धालु ने चैत्र नवरात्र पर माता की भक्ति में जमीन में गड्ढा कर 9 दिन तक उसके भीतर रहा। उसने ऊपर जवारा उगाया।

इस दौरान श्रम व खेल मंत्री भइयालाल राजवाड़े ने भी उक्त श्रद्धालु के हाथ जोड़कर दर्शन किए। 9वें दिन उसे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर बाहर निकाला गया। 14वें दिन गांव में खप्पर यात्रा निकालकर धूमधाम से नाचते-गाते जवारा का विसर्जन किया गया

कोरिया जिले के पटना थानांतर्गत ग्राम पंचायत जमगहना निवासी शोभनाथ अपने घर में ही चैत्र नवरात्र पर माता की आराधना करता है। नवरात्र प्रारंभ होने के सात दिन पहले जवारा बोने की तैयारी कर ली थी। पूजा स्थल पर गड्ढा खोदा और जवारा बोया था। नवरात्र के दिन गड्ढे में समा गया और गड्ढे को ऊपर से लकड़ी के पटरा से ढका गया।

वहीं पटरा के ऊपर मिट्टी डालकर जवारा बोया गया था। गड्ढे में सिर के पास एक खिड़कीनुमा जगह छोड़ा गया था। यहां से ही श्रद्धालु से बातचीत होती थी। चैत्र नवरात्र खत्म होने व 9 दिन पूरी होने के बाद श्रद्धालु को बाहर निकला।

Comments