अभी-अभी :बिहार में झमाझम बारिश शुरू,बड़े-बड़े पत्थर गिरते देख हैरान रह ग...
A big news is coming up right now. Sharab Jhajjham rain has started in Darbhanga, Madhubani and several districts of North Bihar. Meanwhile, where the crops have been damaged due to the heavy wet fall, the local people are amazed.
Anil Jha, a resident of Darbhanga district, told that till today we have not shown such such stones falling from the sky.
On the other hand, the crop in the field has suffered heavy losses due to continued rains on the other. With the loss of crops in the rain, the loss of the farmers' capital has also resulted in economic loss of millions of rupees. In the rain, wheat, coriander, mustard seed are harvested in the farmers' fields.
Farmers said that the mango has also been damaged. In which the loss of millions of rupees is being estimated to the farmers.
Local farmers say that despite borrowing from the bank, the local shopkeeper planted the crop by buying seeds and manure in borrowing. Now he is worried about the amount of lending and borrowing in case of crop loss after the rains.
अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरभंगा, मधुबनी सहित उत्तर बिहार के कई जिलों में तेज झमाझम बारिश शुरू हो गई है। इस बीच बड़े बड़े ओले गिरने से जहां फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहीं स्थानीय लोग आश्चर्यचकित हैं।
दरभंगा जिले के जाले निवासी अनिल झा ने बताया कि आज तक अपने जीवन में हमने ऐसे ऐसे पत्थर आसमान से गिरते नहीं दिखा है।
उधर दूसरी ओर लगातर बारिश से खेत में लगी फसल को भारी नुकसान हुआ है। बारिश में हुए फसल के नुकसान से किसानों की पूंजी बर्बाद होने के साथ लाखों रुपए की आर्थिक क्षति भी हुई है। बारिश में किसानों के खेत मे लगे गेहूं, धनिया, सरसों की फसल बर्बाद हुई है।
किसानों ने बताया कि आम के मजर को भी नुकसान पहुंचा है। जिसमें किसानों को लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
स्थानीय किसानों का कहना है कि बैंक से ऋण लेने के बावजूद स्थानीय दुकानदार से उधार मे बीज व खाद खरीदकर फसल लगाया था। अब बारिश के बाद फसल बर्बाद होने की स्थिति में ऋण चुकता करने और उधार की राशि देने को लेकर वे चिंतित है।
Comments
Post a Comment