पश्चिम बंगाल:सांप्रदायिक हिंसा में दो और लोगों की मौत



Communal violence is continuing in Asansol, West Bengal. Two more people died here in a violent clash on Thursday. A total of five people have been killed since the violence started on Sunday in Ramnavmi. Given the violence, after returning from Delhi for three days, Chief Minister Mamata Banerjee reached the state secretariat directly and she held an emergency meeting with senior officials.

Asansol has no contact with the rest of the state since Sunday. The administration has put Section 144 here and Internet services are currently banned. The whole city is deserted due to the deaths of violence. Shops are closed and special security forces are marching in the violence areas of the city.

Earlier, BJP MP and Union Minister Babul Supriyo, who was trying to visit Asansol on Thursday, had also clashed with the police. Following this, an FIR has been registered under the sections related to the spread of riots and preventing the service of the public servants from doing their work. The BJP and the ruling Trinamool in the state are accusing each other of doing politics on the riots

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में सांप्रदायिक हिंसा जारी है. गुरुवार को हिंसक झड़प में यहां दो और लोगों की मौत हो गई. रविवार को रामनवमी के दिन शुरू हुई हिंसा से अब तक कुल पांच लोग मारे जा चुके हैं. हिंसा को देखते हुए दिल्ली से तीन दिन का दौरा कर लौटीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीधे राज्य सचिवालय पहुंचीं और उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक की.

रविवार से ही आसनसोल का राज्य के बाकी हिस्से से कोई संपर्क नहीं है. प्रशासन ने यहां धारा 144 लगा रखी है और इंटरनेट सेवाओं पर फिलहाल रोक लगी हुई है. हिंसा में हुई मौतों के चलते पूरा शहर सुनसान है. दुकानें बंद हैं और विशेष सुरक्षाबल शहर के हिंसा वाले इलाकों में मार्च निकाल रहे हैं.

इससे पहले गुरुवार को आसनसोल का दौरा करने की कोशिश कर रहे भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की भी पुलिस से झड़प हो गई थी. इसके बाद उनके खिलाफ दंगा फैलाने और लोकसेवकों को अपना काम करने से रोकने से संबधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. भाजपा और राज्य में सत्ताधारी तृणमूल दोनों एक दूसरे पर दंगों को लेकर राजनीति करने का आरोप लगा रही हैं

Comments