आसनसोल में सांप्रदायिक हिंसा,एक और व्यक्ति की मौत,इंटरनेट सेवा भी बंद
The fire of communal violence in Asansol is spreading. Police have been deployed in the city to control the situation. Police force has been recruited from different places and route march in the area. Instructions are being issued for carrying out the introduction letter. Police have found the body of a young man in the police station Haji Nagar area. Internet service has also been closed in six police stations of Asansol.
The miscreants looted dozens of homes and shops in the railway area of Asansol city on Wednesday and set fire to many religious sites. In violence, dozens of people including policemen were injured. Union Minister Babul Supriyo has requested the Union Home Minister to immediately deploy the Central forces after giving information about the entire situation of Asansol.
आसनसोल में सांप्रदायिक हिंसा की आग फैलती जा रही है। स्थिति को काबू में करने के लिए शहर में पुलिस तैनात की गई हैं। विभिन्न जगहों से पुलिस फोर्स को मंगाया गया है और इलाके में रूट मार्च हो रहा हैं। परिचय पत्र लेकर बाहर आने का निर्देश लगातार दिया जा रहा है।रेलपार हाजी नगर इलाके में पुलिस ने एक युवक का शव मिला । आसनसोल के छह थाना इलाकों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।
उपद्रवियों ने बुधवार को आसनसोल शहर के रेलपार इलाकेमें दर्जनों घरों व दुकानों में लूटपाट कर आग लगा दी कई धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया। हिंसा में पुलिसकर्मियों समेत दर्जनों लोग जख्मी हो गए। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने केंद्रीय गृहमंत्री को आसनसोल की पूरी स्थिति की जानकारी देकर तत्काल केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है।
Comments
Post a Comment