नवादा हिंसा: धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़, दुकानों में लगाई गई आग
Continuous battles continue in Bihar. After Bhagalpur, Aurangabad, Nalanda and Samastipur, there has also been tension in Nawada district. News of violent demonstration is coming out in Nawada on Friday morning.
According to the information, a religious site was demolished at Gondapur Chowk of Nawada Bypass. After the incident the angry people made a fierce call.
There was also an attempt to set fire to a passenger bus and luggage outside the shop. Many photographers broke the camera. Police had to fire the air to control the demonstrators. At the moment the situation is in control.
DM Kaushal Kumar said that the administration is very cautious. Look at the moments of the moment. The ideas of non-social elements will not succeed. The rumor will not be spared.
Beware of disputed posts. The administration is closely watching on social media. With the cooperation of all, peace in Navada will continue. The situation is completely normal now.
बिहार में लगातार बवाल जारी है। भागलपुर, औरंगाबाद, नालंदा और समस्तीपुर के बाद अब नवादा जिले में भी तनाव हो गया है। शुक्रवार की सुबह नवादा में हिंसक प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं।
जानकारी के मुताबिक नवादा बाईपास के गोंदापुर चौक के पास धार्मिक स्थल पर तोड़-फोड़ की गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया।
एक यात्री बस और दुकान के बाहर रखे सामान में आग लगाने की भी कोशिश की गई। कई फोटोग्राफरों के कैमरे तोड़े गए। प्रदर्शनकारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
डीएम कौशल कुमार ने कहा कि प्रशासन बेहद सतर्क है। पल-पल पर नजर है।असामाजिक तत्वों के मंसूबे सफल नहीं होंगे। अफ़वाह फ़ैलाने वाले को बख्शा नहीं जायेगा।
विवादित पोस्ट से सावधान रहें। सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर है।सभी के सहयोग से नवादा में शांति बनी रहेगी। अभी स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।
Comments
Post a Comment