गुजरातःसूरत में मस्जिद पर फेंका पत्थर तो भड़की सांप्रदायिक हिंसा,छह लोग ...



After communal violence in West Bengal on Ramnavmi, there has been a case of clashes between two communities in Gujarat now. According to a Hindi news channel, Thursday (March 29, 2018) six people were seriously injured in the violence in Surat. When the police reached the spot, the miscreants started rocking on them. Sources say the reason for violence is to stone the mosque wall.

Local administration says that 400 people have been detained in this case. On the other hand, investigations are being conducted for the arrest of the accused who have spoiled communal harmony. Police said that the reason for the violence has not been ascertained yet. However, according to sources, it is said to be stone because of the nearby mosque wall.

In view of the situation, the police has deployed a large number of security personnel on the spot. Say that the situation in some areas in West Bengal and Bihar has remained strained in the past few days. On one hand, 50 people including two local BJP workers have been arrested in Samastipur and Nalanda districts for violence in Bihar. Over 60 people have been detained for the sake of promoting violence in Bengal.

पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब गुजरात में दो समुदायों के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है. एक हिंदी न्यूज चैनल के अनुसार गुरुवार (29 मार्च, 2018) को सूरत में हुई हिंसा में छह लोग बुरी तरह घायल हो गए. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उपद्रवियों ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. सूत्रों की माने को हिंसा की वजह मस्जिद की दीवार पर पत्थर मारना है.

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस मामले में 400 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले आरोपियों की धर-पकड़ के लिए जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि हिंसा की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि सूत्रों के अनुसार इसकी वजह पास में स्थित मस्जिद की दीवार पर पत्थर लगना बताई गई.

हालात को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है.बता दें कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल और बिहार में कुछ इलाकों में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. जहां एक तरफ बिहार में हिंसा के मामले में दो स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित 50 लोगों को समस्तीपुर और नालंदा जिले से गिरफ्तार किया गया है. वहीं बंगाल में हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप में 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है.

Comments