मृत्यु का वायरस निपाह':यहाँ के अस्पतालों में जारी हुआ अलर्ट,बताया कैसे फ...



मृत्यु का वायरस निपाह':यहाँ के अस्पतालों में जारी हुआ अलर्ट,बताया कैसे फैलता है यह इंफेक्शन

CMO has issued alerts to all government hospitals on Saturday in connection with this virus in Kanpur city of UP after the death of Vir Nipah, a cancer spread in Kerala. Regular reports have been cited from the hospitals. Report will be sent to the government everyday

After the death of many people, including Nurse after infection with Nipah virus in Kerala, Director General of the Department of Medical and Health, on the directive of the Central Government, has called regular reports from the Chief Medical Officers of all the districts including Kanpur.

In view of this, CMO has sought daily report on prescribed form from Medical College, District Hospital, CHC, PHC, Railway Hospital, ESI Hospital etc. Report will be sent to government everyday. Bacterial infection of beta virus in Bat Fruit etc is deadly.

केरल में फैले वायरस निपाह से मौत के बाद यूपी के कानपुर शहर में इस वायरस को लेकर शनिवार को सीएमओ ने सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है। अस्पतालों से नियमित रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट रोज शासन भेजी जाएगी

केरल में निपाह वायरस के संक्रमण से नर्स सहित कई लोगों की मौत के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने कानपुर सहित सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों से नियमित रिपोर्ट तलब की है

इसके मद्देनजर सीएमओ ने मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सीएचसी, पीएचसी, रेलवे चिकित्सालय, ईएसआई चिकित्सालय आदि से निर्धारित प्रपत्र पर दैनिक रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट रोज शासन को भेजी जाएगी। चमगादड़ के फलों आदि में चोंच मारने से फैलने वाला निपाह वायरस का संक्रमण जानलेवा है

Comments