जब बेरोजगार बॉबी देओल बन गए थे DJ,ख़राब गाने बजाने पर क्लब से पड़ गया था भ...



Bobby Deol is returning to Bollywood from 'Race 3'. He had appeared in 'Poster Boys' last year but the film was badly beaten. Earlier, Bobby was sitting for four years in a row. He had to be quite strangled in the unemployment.

It was even possible that in 2016, he had become a DJ in the nightclub of Delhi.But, Bobby had also failed in his hand here too. DJ Bun Bobi played the song "World Hasin's Fair", the song of his movie Gupta, in the night club, due to which the people who came there flared.

Bobby repeatedly played songs from his films, so people who came to the club were getting irritated. They did not like the Bobby Choice songs and people demanded to return their money from the manager of the club. Seeing the deterioration had eroded Bobby from the nightclub, but after this incident, he was not able to escape the victim of trolling on social media.

बॉबी देओल 'रेस 3' से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। वह पिछले साल 'पोस्टर ब्वॉयज' में नजर आए थे मगर फिल्म बुरी तरह पिट गई थी। इससे पहले बॉबी चार साल तक खाली बैठे रहे थे।बेरोजगारी में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा।

यहां तक कि नौबत तो ये आ गई थी कि 2016 में वह दिल्ली के नाइट क्लब में डीजे तक बन गए थे।लेकिन,बॉबी को यहां भी नाकामी ही हाथ लगी थी। डीजे बन बॉबी ने नाइट क्लब में अपनी फिल्म गुप्त का गाना 'दुनिया हसीनों का मेला' बजा दिया था जिसकी वजह से वहां आए लोग भड़क गए थे।

बॉबी बार-बार अपनी फिल्मों के ही गाने बजाते रहे जिससे क्लब में आए लोग इरिटेट होने लगे थे।उन्हें बॉबी की चॉइस के गाने बिलकुल पसंद नहीं आए और लोगों ने क्लब के मैनेजर से अपने पैसे वापस देने की डिमांड कर डाली। बात बिगड़ती देख बॉबी नाइट क्लब से खिसक लिए थे लेकिन इस इंसीडेंस के बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होने से बच नहीं पाए थे।

Comments