माता वैष्णोदेवी के जंगलों में भयानक आग लगने से हजारों यात्री फँसे



माता वैष्णोदेवी के जंगलों में भयानक आग लगने से हजारों यात्री फँसे

In the forests of Mata Vaishno Devi, there was a sudden fire on Wednesday. Due to the high heat, the fire has caught a large part of the forests of Trikuta shortly. It is being told near the fire house. Vaishnodevi's visit has been banned in view of the fire. Thousands of pilgrims have been caught in the middle of the journey due to the fire. With the help of helicopters, fire extinguishing is being done.

The help of AF helicopters is being taken to extinguish the fire. Besides the Air Force, NDRF, fire brigade department and other department employees have been deployed to control the fire. By the evening the fire could not be controlled. Battry-rickshaws going towards the maternal house have been banned. Apart from this, other travelers have been instructed not to travel further.

This is not the first time when there is a fire in the jungles of Trikuta. Every year, incidents of fire on the hills of Trikuta appear in the summer.

माता वैष्णोदेवी के जंगलों में बुधवार को अचानक आग लग गई. तेज गर्मी के कारण आग ने कुछ ही देर में त्रिकुटा के जंगलों के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है. यह आग भवन के नजदीक बताई जा रही है. आग को देखते हुए वैष्णोदेवी की यात्रा पर रोक लगा दी गई है. आग के कारण हजारों श्रद्धालु यात्रा के बीच में ही फंस गए हैं. हेलीकॉप्टरों की मदद से आग बुझाने की कवायद की जा रही है.

आग बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है. वायुसेना के अलावा एनडीआरएफ, दमकल विभाग और अन्य विभाग के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया है. देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. माता के भवन की ओर जाने वाले बैट्री-रिक्शाओं पर रोक लगा दी है. इसके अलावा अन्य यात्रियों को भी आगे की यात्रा नहीं करने की हिदायत दी गई है.

यह पहला मौका नहीं है जब त्रिकुटा के जंगलों में आग लगी है. हर साल गर्मियों में त्रिकुटा की पहाड़ियों पर आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं

Comments