तबाही की आहट शुरू: केरल के बाद अब इस जगह टूटा निपाह का कहर



तबाही की आहट शुरू: केरल के बाद अब इस जगह टूटा निपाह का कहर

After Kerala, news of the spread of nipah virus in Karnataka has created a sensation. This virus has been confirmed in 2 people who came from Kerala in Karnataka. This virus has killed about two dozen people so far.





The Calicut University of Kozhikode has been closed for 10 days. Examinations here have been postponed. The government has banned coaching, tuition classes, public meetings as a precaution. A nurse student also found a nipah virus. He has been kept under surveillance.

The Indian government has sought help from Australia to deal with the nipah virus. Government has sought monoclonal antibodies from Australia. Antibodies made in Australia were discussed through video conferencing.

At the same time, the government has also received a revival tablet from Malaysia to deal with the nipah virus. The funeral has been asked to give priority to the action of the victim for the last rites. In other circumstances, the body has been asked to bury in a polythene bag and bury it in depth.

केरल के बाद कर्नाटक में निपाह वायरस फैलने की खबर ने सनसनी मचा दी है. कर्नाटक में केरल से आए 2 लोगों में इस वायरस की पुष्टि हुई है. इस वायरस ने अब तक लगभग दो दर्जन लोगों की जान ली है.





कोझिकोड की कालीकट यूनिवर्सिटी 10 दिनों तक बंद कर दी गई है. यहां परीक्षाएं टाल दी गई हैं. सरकार ने एहतियात के तौर पर कोचिंग, ट्यूशन क्लासेस, पब्लिक मीटिंग पर रोक लगा दी है. एक नर्सिंग स्टूडेंट में भी निपाह वायरस मिला है. उसको निगरानी में रखा गया है.

भारत सरकार ने निपाह वायरस से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया से मदद मांगी है. सरकार ने ऑस्ट्रेलिया से मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज मांगी हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑस्ट्रेलिया में बनी एंटीबॉडीज पर चर्चा की गई.

वहीं सरकार ने मलेशिया से भी निपाह वायरस से निपटने के लिए रिवाविरीन टैबलेट मंगवाई है. पीड़ित के अंतिम संस्कार के लिए दाह क्रिया को प्राथमिकता देने को कहा गया है. अन्यथा स्थिति में शव को पॉलीथिन बैग में लपेटकर गहराई में दफन करने को कहा गया है.


Comments