रेलवे स्टेशन पर पुलिस को मिला कुबेर का खजाना,बैग के अंदर नोटों के बंडल द...



रेलवे स्टेशन पर पुलिस को मिला कुबेर का खजाना,बैग के अंदर नोटों के बंडल देख चकरा गई पुलिस

The smuggling of notes in our country is not new. Even after lakh attempts, the smuggling of notes is not stopped.

A similar case has been found in Raipur, where the police has arrested a young man. From his bag, police got Rs. 75 lakhs note and a gold biscuit

It is being told that the youth is related to the hawala business. He was going to bring those notes to a person, but then the police caught him in the middle of the road. Now the full investigation of the matter has been handed over to the Income Tax Department. The Income Tax Department has started investigating the entire matter.

From this morning onwards, the team of Income Tax Department is investigating the Samata Colony's Samata Complex in the sky traders. Akash Traders is from Grain trader Harekishan Agarwal, who was coming from Kantabaji with Devanand Behera

It is being said that Devanand Behira often used to go to Raipur by way of rupees through this train. It is also being told that Devanand Behera is the Congressman of the Congress in Kantabhangi. After the investigation of the Income Tax Department team, will submit its report

हमारे देश में नोटों की तस्करी कोई नई बात नहीं है। लाख कोशिशों के बाद भी नोटों की तस्करी नहीं रुक रही है।

कुछ ऐसा ही मामला रायपुर में देखने को मिला है, जहां पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके बैग से पुलिस को 75 लाख रुपए के नोट और एक सोने का बिस्कुट मिला है

बताया जा रहा है कि युवक हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ है। वो नोटों को किसी व्यक्ति के पास पहुंचाने जा रहा था, लेकिन तभी पुलिस ने उसे बीच रास्ते में पकड़ लिया। अब इस मामले की पूरी जांच आयकर विभाग को सौंप दी गई है। आयकर विभाग ने पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है

इस घटना के बाद से मंगलवार सुबह से ही आयकर विभाग की टीम समता कॉलोनी के समता कॉम्प्लेक्स स्थित आकाश ट्रेडर्स में पहुंचकर जांच कर रही है। आकाश ट्रेडर्स अनाज कारोबारी हरेकिशन अग्रवाल का है, जिसके पास कांटाभाजी से देवानंद बेहरा रुपए लेकर आ रहा था

बताया जा रहा है कि देवानंद बेहरा अक्सर इस तरह ट्रेन के माध्यम से रुपए लेकर रायपुर आना जाना करता था। ये भी बताया जा रहा है कि देवानंद बेहरा कांटाभांजी में कांग्रेस का पार्षद है। आयकर विभाग की टीम के जांच के बाद अपनी रिपोर्ट देगी

Comments