दिल्ली समेत पूर्वोत्तर राज्यों में आज चक्रवाती तूफान 'सागर' का खतरा-मौसम...



दिल्ली समेत पूर्वोत्तर राज्यों में आज चक्रवाती तूफान 'सागर' का खतरा-मौसम विभाग

There is a threat of cyclonic storm 'Sagar' in the northeast states including Delhi, due to which it is expected to witness strong winds and heavy rains in the North-East including Delhi today. Let us know that two days ago, alert alert was issued by the Meteorological Department on the cyclone 'Sagar'.

According to the department, the storm has been lifted from the Gulf of Aden, the department warned the cyclone storm 'Sagar' in Tamilnadu, Kerala, Karnataka, Goa, Maharashtra and Lakshadweep and asked the fishermen to return from the sea.

It was being said that the cyclonic storm 'Sagar' would move from Aden to India. This will rain on the west, south and south-western parts of the country with a strong thunderstorm, which will affect the other parts of the country, hence the ports are also kept on alert.

Due to cyclone Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh, Punjab, Haryana, UP, Rajasthan, Delhi, surrounding it, there is a possibility of storms coming in western UP in the next three days. Dusty storms are also being felt in Rajasthan and Haryana. Let us know that the Meteorological Department has warned of storms in many areas of Delhi and North Western India in the next two days.

दिल्ली सहित पूर्वोत्तर राज्यों में आज चक्रवाती तूफान 'सागर' का खतरा मंडरा रहा है, जिसके चलते आज दिल्ली सहित पूर्वोत्तर राज्यों में तेज आंधी और भारी बारिश का अनुमान है। आपको बता दें कि दो दिन पहले ही मौसम विभाग की ओर से चक्रवाती तूफान 'सागर' को लेकर अलर्ट जारी किया गया था

विभाग के मुताबिक ये तूफान अदन की खाड़ी से उठा है, विभाग ने तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में चक्रवाती तूफान 'सागर' की चेतावनी दी थी और मछुआरों को भी समुद्र से लौटने के लिए कहा थ

कहा जा रहा था कि चक्रवाती तूफान 'सागर' अदन से भारत की ओर बढ़ेगा। इससे रविवार को पश्चिम, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है, जिसका असर देश के दूसरे हिस्सों में भी पड़ेगा इसलिए बंदरगाहों को भी अलर्ट पर रखा है

चक्रवात के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, दिल्ली, उसके आसपास, पश्चिमी यूपी में अगले तीन दिनों में आंधी-तूफान आने की संभावना है। राजस्थान और हरियाणा में धूल भरी आंधी की भी आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों में दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में तूफ़ान की चेतावनी दी है

Comments