3 बच्चों के पिता शरमन जोशी ने प्रेम चोपड़ा की बेटी से की है शादी MEXA NEWS
3 children's father Sharman Joshi married to Prem Chopra's daughter
Prem Chopra's three daughters are Prerna Chopra, Punita Chopra and Rakita Chopra. Inspired by the year 2000, Bollywood actor Sharman Joshi was married. Both of them met in college for the first time, and Sharman Joshi and Motivation started liking each other. He became the first friend and then this friendship turned into love. They began to love each other and started dating in 1999. After dating for almost 1 year, the couple got married on June 15, 2000.
In an interview, Sharman had told that he did not propose to each other. They knew that they were made for each other only. Sharman belongs to the Gujarati family, so both of them got married to Gujarati customs. Only a few close guests attended the wedding. After 5 years of marriage, in October 2005, both of them became parents of a daughter named Khyana. And in July 2009, the two twins were both Varyan and Vihan (Vaaryan and Vihaan).
Sharman debuted the film in 1999 with an art film 'Godmother', but he got the film 'Style' in the year 2001. In 2009, he worked with actor Aamir Khan in the film '3 Indians'. This film proved to be a super hit.
3 बच्चों के पिता शरमन जोशी ने प्रेम चोपड़ा की बेटी से की है शादी
प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां प्रेरणा चोपड़ा, पुनीता चोपड़ा और रकिता चोपड़ा हैं. जिसमे प्रेरणा से साल 2000 में बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी से शादी की थी. दोनों की मुलाकात पहली बार कॉलेज में हुई थी और शरमन जोशी और प्रेरणा एक- दूसरे को देखते ही पसंद करने लगे थे. वो पहले दोस्त बने और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और साल 1999 में उन्होंने डेटिंग शुरू की. लगभग 1 साल तक डेट करने के बाद साल 15 जून 2000 को दोनों ने शादी कर ली.
एक इंटरव्यू में शरमन ने बताया था कि उन्होंने कभी एक- दूसरे को प्रपोज नहीं किया. वो जानते थे कि वो एक- दूसरे के लिए ही बने हैं. शरमन गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं इसलिए दोनों की शादी गुजराती रीति- रिवाजों से हुई. शादी में कुछ ही करीबी मेहमान शामिल हुए . शादी के ५ साल बाद साल 2005 में अक्टूबर महीने में दोनों एक बेटी के पेरेंट्स बने जिसका नाम ख्याना (Khyana) रखा गया. और जुलाई 2009 में दोनों के दो जुड़वा बेटे वारयान और विहान (Vaaryan and Vihaan) हुए।
शरमन ने साल 1999 में आर्ट फिल्म ‘गॉडमदर’ से फिल्मी डेब्यू किया, लेकिन उन्हें पहचान साल 2001 में फिल्म ‘स्टाइल’ से मिली. साल 2009 में उन्होंने अभिनेता आमिर खान के साथ फिल्म ‘3 इंडियट्स’ में काम किया था. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
Comments
Post a Comment