स्पाइडर(Spider Film)' फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही मचाया हंगामा MEXA NEWS
Spider 'movie trailer released soon after release
Mahesh Babu's forthcoming movie Spider's Telugu trailer has been released. The movie trailer is very much like people. The movie trailer has rocketed. This film is directed by AR Murghadas, and the film has been produced under the banner of NV Prasad's Film Company. This movie of Mahesh Babu has been made in Tamil and Telugu. Rakul Singh Preet is seen romancing with Mahesh Babu in this movie.
Music of this movie has already been released. The film's trailer proved to be a super hit as soon as it was released. Mahesh Babu seems to be doing tremendous action in the film. This is the most expensive film of Mahesh Babu. Mahesh Babu is also waiting for the release in other countries. Mahesh Babu is again going to make a strong comeback from this movie. The film is going to release Worldwide on September 28.
स्पाइडर' फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही मचाया हंगामा
महेश बाबू की आने वाली फिल्म स्पाइडर का तेलगु ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। फिल्म के ट्रेलर ने धूम मचा दिया है। इस फिल्म का निर्देशन ए आर मुर्गदास ने किया है, और फिल्म का निर्माण एन वी प्रसाद की फिल्म कम्पनी के बैनर तले किया गया है। महेश बाबू की इस फिल्म को तमिल और तेलगु मे बनाया गया है। इस फिल्म मे महेश बाबू के साथ रकुल सिंह प्रीत रोमांस करती हुई नजर आ रही है।
इस फिल्म का म्यूजिक पहले ही रिलीज किया जा चुका है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सुपरहिट साबित हुआ। महेश बाबू ने फिल्म मे जबरदस्त एक्शन करते हुये नजर आ रहे है। महेश बाबू की ये सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। महेश बाबू इस फिल्म को दूसरो देशों मे भी रिलीज का इंतजार किया जा रहा है। इस फिल्म से महेश बाबू एक बार फिर दमदार वापसी करने वाले है। फिल्म 28 सितम्बर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली है।
Comments
Post a Comment