BHU की छात्राओं ने विरोध में मुड़वाये अपने सिर MEXA NEWS
Schoolgirl flirting at Banaras Hindu University (BHU)
Viral truth
In Banaras Hindu University (BHU), after two days of demonstration in protest against vandalism, students and students got agitated late on Saturday night. Seeing the worsening of the university, the university has been closed till October 2. After tinkering with the student, the student performance of students in the BHU (Photo Credit: ANI) began to agitate late on Saturday night after a two-day demonstration in protest of a girl-student tirade. Seeing the worsening of the university, the university has been closed till October 2. On Saturday night, at around 10 pm, they came to the house of VC GC Tripathi and started performing. They were lathi-charged to remove them from there. Angry students started stone pelting According to the news agency ANI, many students and students of the university have been injured in the incident. It is alleged that petrol bombs were thrown from the late night BHU hostel. The students of BHU alleged that the policemen also lathi-charged on them. (Photo credit: ANI) After the information, a large number of police forces were deployed on the spot. To control the uncontrollable students, the police also called tear gas shells. The University of the University has been converted into a camp. The girl students say that the police also lathi-charge on them. The district's DM and SSP are constantly inspecting the spot. The students of BHU alleged that even after the complaint the University administration did not take action. (Photo credit: ANI) SSP RK Bhardwaj of Varanasi said that a large number of police force has been deployed in BHU and SP (City) Dinesh Singh is present at the spot. The Vice Chancellor has formed a committee to investigate the incident. A large number of policemen have been deployed after heavy demonstrations of students in BHU. (Photo credit: ANI) The students alleged that the BFA Third-Year student was returning to their hostels at Triveni Complex at 7.00 in the evening. Only two rookies riding motor cycles tampered with them. People protested when they protested. On complaining to the University administration, he said what was the need to go out in the evening. Since then, continuous demonstration of students is continuing. The victim has turned her hair to protest. The girl students say that the days of tampering with us are coming and no action is taken despite the complaint. Meanwhile, the district administration has deployed a large number of police forces in view of the situation. Chief Proctor O N Singh said that efforts are being made to talk to the girl students. All guilty boys will be identified and action will be taken.
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में छात्रा से छेड़खानी
का वायरल सच
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में छात्रा से छेड़खानी के विरोध में दो दिनों के धरना-प्रदर्शन के बाद शनिवार देर रात छात्र-छात्राएं उग्र हो गए. हालात बिगड़ता देख यूनिवर्सिटी को 2 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया है. छात्रा के साथ छेड़खानी के बाद BHU में छात्र-छात्राओं का उग्र प्रदर्शन (तस्वीर साभार: ANI) में छात्रा से छेड़खानी के विरोध में दो दिनों के धरना-प्रदर्शन के बाद शनिवार देर रात छात्र-छात्राएं उग्र हो गए. हालात बिगड़ता देख यूनिवर्सिटी को 2 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया है. शनिवार रात करीब 10 बजे वे कुलपति जीसी त्रिपाठी के आवास के पास आकर प्रदर्शन करने लगे. उन्हें वहां से हटाने के लिए लाठीचार्ज किया गया. गुस्साए छात्र-छात्राओं ने पथराव शुरू कर दिया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इस घटना में कई छात्र-छात्राएं और यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्ड्स घायल हो गए हैं. आरोप है कि देर रात बीएचयू हॉस्टल से पेट्रोल बम भी फेंके गए. BHU की छात्राओं का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनपर भी लाठीचार्ज किया. (तस्वीर साभार: ANI) सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए. बेकाबू छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. पूर यूनिवर्सिटी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. छात्राओं का कहना है कि पुलिस ने उनपर भी लाठीचार्ज किया. जिले के डीएम और एसएसपी लगातार मौके का मुआयना कर रहे हैं. BHU की छात्राओं का आरोप है कि शिकायत के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की. (तस्वीर साभार: ANI) वाराणसी के एसएसपी आरके भारद्वाज ने कहा कि बीएचयू में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और एसपी (सिटी) दिनेश सिंह घटनास्थल पर मौजूद हैं. वहीं कुलपति ने इस घटना की जांच के लिए एक कमिटी का गठन किया है. BHU में छात्र-छात्राओं का उग्र प्रदर्शन के बाद भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. (तस्वीर साभार: ANI) छात्राओं का आरोप है कि बीएफए थर्ड ईयर की छात्रा करीब शाम सात बजे त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स स्थित अपने हॉस्टल लौट रही थी. तभी मोटर साइकल सवार दो बदमाशों ने उनके साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर लोग अपशब्द बोलते हुए भाग निकले. यूनिवर्सिटी प्रशासन से शिकायत करने पर उन्होंने कहा कि शाम को बाहर जाने की क्या जरूरत थी. इसके बाद से लगातार छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन जारी है. पीड़ित छात्रा ने विरोध जताने के लिए अपने बाल मुड़वा लिए हैं. छात्राओं का कहना है की आये दिन हमारे साथ छेड़खानी की घटनाये होती रहती है और शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती. इस बीच जिला प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है. मुख्य प्रॉक्टर ओ एन सिंह ने कहा कि छात्राओं से बातचीत कर समझाने का प्रयास किया जा रहा है. सभी दोषी लड़कों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
Comments
Post a Comment