आमिर और अमिताभ की फिल्म 'ठग्स अॉफ हिंदोस्तान' के पहले पोस्टर ने किया हंग...
Aamir and Amitabh's first poster of 'Thugs of Hindostan'
The first poster of Yash Raj Films' biggest film Thugs of Hindustan has been released. The poster of the film is performing on social media. This film is directed by Vijay Krishna Acharya. The film is being produced under the banner of Yash Raj Films. The film stars Amitabh Bachchan, Aamir Khan, Katrina Kaif, Fatima Sana Sekh and Jackie Shraff in the lead role. This is Yash Raj's most expensive film so far. The budget of this movie is being said to be 210 crores.
This is a period action adventure film. Vijay Krishna has already directed Dhoom 3 for Yash Raj. The poster of the movie is very much like the audience. Aamir Khan has worked with Vijay Krishna in Dhoom 3 movie. This is a big starcast movie. The shooting of this film is being done by big swords these days. Aamir and Amitabh Bachchan have a different look in the film. The film is going to be released on Diwali next year on November 7.
आमिर और अमिताभ की फिल्म 'ठग्स अॉफ हिंदोस्तान' के पहले पोस्टर ने किया हंगामा
यशराज फिल्मस की सबसे बड़ी फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर धमाल कर रहा है। इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे है। फिल्म का निर्माण यशराज फिल्मस के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म मे अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ, फातिमा सना सेख और जैकी श्राफ मुख्य भूमिका मे नजर आ रहे है। ये यशराज की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म का बजट 210 करोड़ बताया जा रहा है।
ये एक पीरियड एक्शन एडवेन्चर फिल्म है। विजय कृष्ण इससे पहले यशराज के लिए धूम 3 फिल्म का निर्देशन कर चुके है। फिल्म का पोस्टर दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। आमिर खान विजय कृष्ण के साथ धूम 3 फिल्म मे काम कर चुके है। ये एक बड़ी स्टारकास्ट फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों बड़े जोरों से किया जा रहा है। फिल्म मे आमिर और अमिताभ बच्चन का एक अलग लुक मे नजर आने वाले है। ये फिल्म अगले साल दिवाली पर 7 नवम्बर को रिलीज होने वाली है।
Comments
Post a Comment