बाबा राम रहीम को जेल करवाने वाली इस लड़की की तस्वीरें वायरल
Baba Ram Rahim's pictures of a beautiful girl who has been brought to jail, the girl who was fighting for the last 15 years to take revenge on the atrocities committed on her. You will definitely appreciate the courage of this girl. Baba Ram Rahim has always been in the limelight due to some of his exploits. Sometimes it was in the headlines due to the films, and sometimes because of his honeymoon daughter Honeypreet.
But now there have been many revelations about the relationship of Baba Ram Rahim and his mother-in-law Honeypreet. The former guards of Baba Ram Rahim have even told that the relationship between Baba Ram Rahim and his daughter-in-law is in the presence of the father and daughter in front of the world. But behind the scenes, the relationship between these two is different. But this thing is now proven to be completely true because since the time the CBI Judge has given Ram Rahim a 10-year jail sentence for severe imprisonment.
Since then, Honeypreet is not at home, nor does he know anything about it. Honeypreet is completely frightened by the presence of the world and has hidden somewhere. This act of Honeypreet has proven fully that the relationship of Ram Rahim and Honeypreet is as such, as Baba Ram Rahim's guard said. The name of this beautiful girl, Ram Rahim, was brought to jail. After watching the photos of the lights you will definitely appreciate their courage. The light is a very courageous girl.
बाबा राम रहीम को जेल में पहुंचाने वाली खूबसूरत लड़की की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जो लड़की अपने ऊपर किए गए अत्याचारों का बदला लेने के लिए पिछले 15 सालों से मुकदमा लड़ रही थी। आप इस लड़की की हिम्मत की तारीफ जरूर करेंगे। बाबा राम रहीम हमेशा से ही अपने किसी ना किसी कारनामे की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। कभी ये फिल्मों की वजह से सुर्खियों में रहे और कभी ये अपनी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की वजह से।
लेकिन अब बाबा राम रहीम और इनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के रिश्ते के बारे में भी काफी खुलासे हो चुके हैं। बाबा राम रहीम के पूर्व गार्ड ने तो यहां तक बता दिया है कि बाबा राम रहीम और इनकी मुंहबोली बेटी का रिश्ता दुनिया के सामने तो बाप-बेटी का है। लेकिन पर्दे के पीछे इन दोनों का रिश्ता कुछ और ही है। परन्तु ये बात अब पूरी तरह सच होती ही साबित हो रही है क्योंकि जब से राम रहीम को सीबीआई जज साहब ने 10 साल की सख्त कैद की सजा दी है।
तबसे हनीप्रीत ना अपने घर पर है और ना ही इसका कोई अता पता है। हनीप्रीत दुनिया के सामने आने से पूरी तरह से ही डर चुकी है और कहीं जाकर छिप चुकी है। हनीप्रीत की इस हरकत से पूरी तरह से साबित हो गया है कि राम रहीम और हनीप्रीत का रिश्ता जैसा की बाबा राम रहीम के गार्ड ने बताया वैसा ही है। राम रहीम को जेल में पहुंचाने वाली इस खूबसूरत लड़की का नाम रोशनी है। रोशनी की तस्वीरें देखने के बाद आप इनकी हिम्मत की तारीफ जरूर करेंगे। रोशनी एक बहुत ही हिम्मत वाली लड़की है।

Comments

Post a Comment