आप भी जानिए सहवाग ने हार्दिक पांड्या को दिया बड़ा ही 'प्यारा नाम MEXA NEWS
You too know that Sehwag gave the heartfelt 'Pandya' a very "cute name"
Indian all-rounder Hardik Pandya, against Australia, took his mind off his batting. He made a lot of Kangaroo bowlers and scored 83 runs in 66 balls to score the biggest score of his ODI career. Former Indian batsman Virender Sehwag, who is commenting during his batting, called him by his best name.
Hearty new name
Sehwag, who is commentary in the match, gave Hardik a new name. He called Hardik by the name of love, kung fu pandiya (kung fu panda). Actually Kung Fu Panda is an American animation film made in 2008. There is a panda in it, which shows the amazing martial art in this film. Through this art, Panda conquers his enemies. Sehwag also gave this name also to Hardik because he is a master at his own hands, and in the event of an opportunity, he used his talent in a great way, creating an uproar among the opposition camps.
Hardik's first ODI against Australia
Hardik Pandya played his ODI debut against Australia for the first time in his ODI career. Before this match, he did not face the Kangaroo team in ODIs. In his very first match, he made a big class of kangaroo bowlers with his bat. In particular, winning the hearts of Cricket Fans by putting three consecutive sixes on the three balls of the opposition spinner Adam Junka. Pandya scored 83 runs, which is his best innings of ODI career. Talking about Pandya's ODI career, he has so far scored 391 runs in 23 matches at an average of 39.10. In so many matches, he has 23 wickets in his name.
आप भी जानिए सहवाग ने हार्दिक पांड्या को दिया बड़ा ही 'प्यारा नाम'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी से सबका मन मोह लिया। उन्होंने कंगारू गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई और 66 गेंदों पर 83 रन की पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उनकी बल्लेबाजी के दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें बड़े प्यारे नाम से पुकारा।
हार्दिक को मिला ये नया नाम
मैच में कमेंट्री कर रहे सहवाग ने हार्दिक को नया नाम दे दिया। हार्दिक को उन्होंने प्यार से कूंग फू पांड्या (कूंग फू पांडा) के नाम से बुलाया। दरअसल कुंग फू पांडा 2008 में बनी एक अमेरिकी एनिमेशन फिल्म है। इसमें जो पांडा है उसने इस फिल्म में कमाल का मार्शल आर्ट दिखाया है। अपनी इस कला के जरिए ये पांडा अपने दुश्मनों पर जीत हासिल कर लेता है। सहवाग ने भी हार्दिक को ये नाम भी शायद इसलिए दिया क्योंकि वो अपने फन में तो माहिर हैं ही और मौका पड़ने पर उन्होंने शानदार तरीके से अपने हुनर का इस्तेमाल करते हुए विरोधी खेमें में खलबली मचा दी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक का पहला वनडे मुकाबला
हार्दिक पांड्या ने अपने वनडे करियर में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेला। इस मुकाबले से पहले उन्होंने कंगारू टीम का वनडे में सामना नहीं किया था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने अपने बल्ले से कंगारू गेंदबाजों की खासी क्लास लगा दी। खासतौर पर विरोधी टीम के रिस्ट स्पिनर एडम जंपा के तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर उन्होंने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। पांड्या ने 83 रन की पारी खेली जो उनके वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। पांड्या के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 23 मैचों में 39.10 की औसत से 391 रन बनाए हैं। इतने ही मैचों में उनके नाम पर 23 विकेट भी हैं।
Comments
Post a Comment