अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं मुकेश अंबानी की बेटी ईश...



Mukesh Ambani's daughter Isha Ambani is debuting in Bollywood with Akshay Kumar!



Mukesh Ambani's daughter Isha Ambani is entering Bollywood but she will not be seen acting in films but will work behind the scenes that means she will take her step as a producer. According to reports, Isha is soon producing Akshay Kumar's upcoming film 'Battle of Saragarhi' with Karan Johar. Bahalal was supposed to produce this film together by Salman Khan and Karan Johar but for some reason it was not possible to talk. Now, Isha Ambani is going to produce the film instead of Salman. According to sources, a few days ago, there was a meeting of Akshay Kumar and Isha Ambani at Karan Johar's house. Now Isha also got an opportunity to join the project. Akshay, Karan and Reshma Shetty's final meeting took place on August 29 at Akshay's house. Since then this news is coming out. Please tell that the name of this film is being changed from 'Battle of Saragarhi' to 'Saffron'. In this film, Akshay Kumar is going to appear in the role of Havaldar Ishar Singh. Who led this detachment of 21 Sikhs and had killed his life in this fight.

अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी !





मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी बॉलीवुड में एंट्री कर रहीं हैं लेकिन वो फिल्मों में एक्टिंग करती नजर नहीं आंएगी बल्कि पर्दे के पीछे काम करेंगी यानी वो प्रोड्यूसर के तौर पर अपने कदम रखेंगी। ख़बरों की माने तो ईशा जल्द ही अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ को करण जौहर के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही है। बहराल पहले इस फिल्म को सलमान खान और करण जौहर मिलकर प्रोड्यूस करने वाले थे लेकिन किसी वजह से बात नहीं बन पाई । ऐसे में अब ईशा अंबानी सलमान की जगह इस फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रही हैं। सूत्रों की माने तो कुछ दिनों पहले करण जौहर के घर पर अक्षय कुमार और ईशा अंबानी की मीटिंग हुई थी। अब ईशा को भी इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने का मौका मिला है । अक्षय, करण और रेशमा शेट्टी की फाइनल मीटिंग 29 अगस्त को अक्षय के घर पर हुई थी। तब से यह खबरें सामने आ रही है । बता दें कि इस फिल्म का नाम ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ से बदलकर अब 'केसर' रखा जा रहा है । इस फिल्म में अक्षय कुमार हवालदार इशर सिंह के किरदार में नज़र आने वाले है। जिन्होंने 21 सिखों की इस टुकड़ी का नेतृत्व किया था और इस लड़ाई में अपनी जान लगा दी थी।

Comments