प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तनखा(Sallary) जानकार रह जाएंगे दंग
The most powerful person in our country is considered the prime minister of the country because in his hands the whole country is in the reins. The Prime Minister of the country always keeps on stopping the running currency in the country and we have also seen it recently. But do you know how much is the salary of the Prime Minister of the country? If you have been thinking that the country's Prime Minister will be in the millions but it is completely false.
News Nation
According to information received from the Prime Minister's Office, the basic salary of the Prime Minister is Rs 50,000. The constituency allowance is 45,000 rupees, daily allowance of 2000 rupees, that is 62,000 rupees for one month and the allowance allowance is Rs 3000, i.e. the total is 1.6 lakh rupees per month, but you should tell that the salaries of Delhi legislators are many times more than that. According to media reports, the salary of MLAs of the Aam Aadmi Party is 2.35 lakh.
According to the Prime Minister's Office, Prime Minister Narendra Modi donates most of his salaries. Even when he was the Chief Minister of Gujarat, he used to do the same. An officer said, when he had left the post of chief minister, he gave 21 lakh rupees to the daughters of Gujarat. Prime Minister Modi does not have the greed to earn money from the beginning, so much of what he receives salary is given in donation.
हमारे देश में सबसे ताकतवर आदमी देश के प्रधानमंत्री को माना जाता है क्योंकि उनके हाथों में पूरे देश की बागडोर होती है. देश के प्रधानमंत्री कभी भी देश में चल रहे रुपयों को बंद करने का दम रखते है और ये हमने हालही में देख भी लिया है. लेकिन क्या आपको पता है देश के प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है. अगर आप सोच रहे होंगे कि देश के प्रधानमंत्री की सैलरी करोड़ो में होगी लेकिन ये पूरी तरह असत्य है.
प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक़, प्रधानमंत्री की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है. निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 45,000 रुपये, रोज़ का भत्ता 2000 रुपये यानि एक महीने का 62,000 रुपये और व्यय भत्ता 3000 रुपये, यानि कुल मिलाकर 1.6 लाख रुपये महीना है लेकिन आपको बता दे कि दिल्ली के विधायकों की सेलरी इससे कई गुना ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी के विधायकों की सैलरी 2.35 लाख है.
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज़्यादातर अपनी सैलरी दान कर देते हैं. जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री भी थे तब भी ऐसा ही करते थे. एक अफ़सर ने बताया, जब उन्होंने मुख्यमंत्री का पद छोड़ा था तब 21 लाख रुपये उन्होंने गुजरात की बेटियों के नाम कर दिया था. प्रधानमंत्री मोदी को शुरू से ही धन कमाने का लालच नहीं रहा है इसलिए वो जो भी सैलरी मिलती है उसका ज्यादातर हिस्सा दान में दे देते है.
Comments
Post a Comment