डिस्कवरी चैनल भी हैरान हुआ भारत के इस कुंड से MEXA NEWS
Discovery Channel was surprised by this pool of India
Friends, today we are going to tell you about such a mysterious place, some of whom have no understanding. It is believed about this trunk that it indicates any disaster. Its depth could not even be guessed. Know about this trunk in detail.
Friends, this Kund is named Bhima Kund. The Kund is situated in Manjra village, 70 km from Chhatarpur, Madhya Pradesh. The story of the origins of this trunk is such that when five Pandavas were wandering in the jungles for exile, Draupadi was thirsty when he came to this place, Bhim attacked a mountain with his mace, then he went down and water there Dhar came out, drinking that water, Draupadi and Pandavas had quenched their thirst. For this reason the name of this Kund was named Bhima Kund.
Friends, the sunlight is directly on this trunk, its water becomes transparent, the color of the water of the pool shows blue and it remains a softer. People coming here take a couple of steps in it and drink water. No one knows the depth of this pool. Friends are said that whenever a catastrophe is coming, large rocks come in this trough and water level is increased. When the tsunami came in 2004, the waves started to rise 15 meters high in the trough. Friends Discovery Channel sent its divers here under water many times, but they did not know its depth. He had seen many mysterious creatures, and together he saw two dunes below 80 meters of water, he said that water comes from a trough and goes to another trough but how does this trunk signal the disaster? Do not run.
Friends, if you have heard about such a secret, then surely tell me in the comments, we will go with our team and will give you full information,
डिस्कवरी चैनल भी हैरान हुआ भारत के इस कुंड से
दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे रहस्यमयी कुंड के बारे मे बताने जा रहे हैं, जिसके कुछ राज कोई नही समझ पाया है। इस कुंड के बारे मे माना जाता है की ये किसी भी आपदा का संकेत देता है। इसकी गहराई का अंदाज़ा भी नही लगाया जा सका है। जानिए इस कुंड के बारे मे विस्तार से।
दोस्तों इस कुंड का नाम भीम कुंड है।ये कुंड मध्य प्रदेश के छतरपुर से 70 किलोमीटर दूर मांजरा गाँव मे स्थित है। इस कुंड की उत्पत्ति की कहानी कुछ ऐसी है की, जब पाँच पांडव वनवास के लिए जंगलों मे भटक रहे थे तो इस स्थान मे आकर द्रौपदी को प्यास लगी, भीम ने अपनी गदा से एक पहाड़ पर प्रहार किया तो वो नीचे धस गया और वहाँ पानी की धार निकल आई, उस पानी को पीकर द्रौपदी और पांडवों ने अपनी प्यास बुझाई थी। इसी वजह से इस कुंड का नाम भीम कुंड पद गया।
दोस्तों इस कुंड पर सूर्य की रोशनी सीधे पड़ती है तो इसका पानी एक दम पारदर्शी हो जाता है, इस कुंड के पानी का रंग नीला दिखाई देता है और यह एक दम सॉफ रहता है। यहाँ आने वाले लोग इसमे दुपकी लगते हैं और इसके पानी को पीते भी हैं। इस कुंड की गहराई किसी को पता नही चली। दोस्तों कहा जाता है की जब भी कोई आपदा आने वाली होती है इस कुंड मे बड़ी बड़ी लहरें आ जाती हैं और जल स्तर बढ़ जाता है। दोस्तों सन 2004 मे जब सूनामी आई थी तब इस कुंड मे 15 मीटर उँची लहरें उठने लगी थी। दोस्तों डिस्कवरी चैनल ने यहाँ अपने गोताखोरों पानी के नीचे कई बार भेजा, लेकिन उन्हे इसकी गहराई का पता नही चला। उन्हे कई रहस्यमयी जीव दिखाई दिए और साथ मे उन्हे पानी के 80 मीटर नीचे दो कुंड दिखाई दिए, उनका कहना था की एक कुंड से पानी आता है और दूसरे कुंड मे चला जाता है लेकिन ये कुंड आपदा के समय संकेत कैसे देता है आज तक पता नही चला।
दोस्तों क्या आपने ऐसे ही किसी रहस्य के बारे मे सुना है तो कॉमेंट मे ज़रूर बताइए हम अपनी टीम के साथ वहाँ जाकर देखेंगे और आपको पूरी जानकारी देंगे,
Comments
Post a Comment