फिल्म 'बागी' के विलेन की असली उम्र जानकर चौंक जाएंगे आप MEXA NEWS



फिल्म 'बागी' के विलेन की असली उम्र जानकर चौंक जाएंगे आप


29 अप्रैल 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'बागी' टाइगर के कैरियर की सबसे बड़ी फिल्म थी | इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे | इस फिल्म में साऊथ के जाने माने एक्टर सुधीर बाबू ने विलेन की भूमिका निभाई थी | इस फिल्म में सुधीर के रोल को सभी लोगो ने काफी पसंद किया था | सुधीर बाबू का जन्म 11 मई 1979 को हुआ था | सुधीर बाबू की उम्र 38 वर्ष हो चुकी हैं | इस उम्र में भी सुधीर बाबू काफी एक्टिव और फीट नजर आते हैं |





सुधीर बाबू अपनी पर्सनालिटी के मामले में बॉलीवुड के एक्टरो को भी टक्कर देते हैं | सुधीर बाबू अपनी पर्सनालिटी और फीटनेस से लगभग 25 वर्ष के लगते हैं | सुधीर बाबू रिलेशन में साऊथ के सुपरस्टार महेश बाबू के जीजा लगते हैं | सुधीर बाबू ने 2006 में महेश बाबू की छोटी बहन प्रियदर्शिनी से शादी की थी | सुधीर बाबू ने 2008 में साऊथ की फिल्मों से अपने अभिनय की शुरुआत की थी | सुधीर बाबू ने कई सुपरहिट फिल्में अपने नाम की हैं |

Comments