दिल्ली: नकली नोट दिखाकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश MEXA NEWS



Delhi: Exploiting the fake note by exposing the gang

Delhi Police has busted a gang that was cheating on the basis of fake notes. In this case, the police has arrested 8 people. All accused work on commission basis. The arrest of this gang has already been arrested. Police is now interrogating the accused.

The donor of this gang has been identified as Azad. Some time ago, the police had arrested Azad from the Delhi airport. Azad was keeping the boys on commissioned base to cheat. He taught only ways to cheat everyone. All the thugs associated with the gang used to work in the morning as a salesman, taking the bag in the morning.

The accused used to make prey to innocent people by throwing a fictitious piece of fake notes or greed. 60 percent of the money earned by cheating during the day went to Azad. Azad used to write a diary accounting for every member of the gang. According to that diary, Azad has so far made a scam of millions of rupees.

According to the police, the accused Azad was arrested a few days ago. After which the rest of the gang was also arrested. Right now the police is registering a case against the accused and questioning them.

दिल्ली: नकली नोट दिखाकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस ने नकली नोटों की गड्डियों के सहारे ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी कमिशन के आधार पर काम करते हैं. इस गिरोह के सरगना की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

इस गिरोह के सरगना की पहचान आजाद के रूप में हुई है. कुछ समय पहले ही पुलिस ने आजाद को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. आजाद ने ठगी करने के लिए लड़कों को कमीशन बेस पर रखा हुआ था. उसने ही सभी को ठगी करने के तरीके सिखाए थे. गैंग से जुड़े सभी ठग सुबह बैग लेकर सेल्समैन की तरह से काम पर निकलते थे.

आरोपी नकली नोटों की गड्डी गिराकर या लालच देकर मासूम लोगों को शिकार बना लेते थे. दिनभर में ठगी कर कमाई हुई रकम का 60 प्रतिशत आजाद को जाता था. आजाद एक डायरी में गिरोह के हर सदस्य के लेनदेन का हिसाब लिखता था. उस डायरी के अनुसार आजाद अब तक लाखों रुपयों की ठगी करवा चुका है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी आजाद को कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद इस गिरोह के बाकी लोगों को भी दबोच लिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है.

Comments