रोहित को सता रही जानवर की बेरहमी से मौत, तस्वीर अपलोड कर की अपील MEXA NEWS
रोहित को सता रही जानवर की बेरहमी से मौत, तस्वीर अपलोड कर की अपील
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा आॅस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले रोहित शर्मा ने शनिवार को टि्वटर पर एक अलग ही दिवानगी दिखाई। एक जानवर के साथ रोहित ने दो साल पहले एक तस्वीर खिंचवाई थी। ये तस्वीर उन्हें दो साल बाद याद आई और इस जानवर के प्रति अपना प्यार जता दिया।
मारने से किया मना
दरअसल, रोहित शर्मा ने दो साल पहले केन्या में गेंडे के साथ एक तस्वीर खिंचाई थी। इस तस्वीर को उन्होंने शनिवार को अपलोड करते हुए लिखा कि मेरे दिल में इस खूबसूरती के लिए जगह है। दो साल पहले केन्या में सुडान के साथ ये तस्वीर खिंचाई थी। आखिरी पुरुष नॉर्थन व्हाइट गेंडा आज जिंदा है। अवैध शिकार करना बंद कीजिए। ट्वीट से जाहिर है कि रोहित शर्मा जानवरों से बेहद प्यार करते हैं। इससे पहले श्रीलंका दौरे के दौरान उन्होंने समुद्र से अपने लगाव का जिक्र भी किया था। अब रोहित शर्मा ने गेंडे के साथ अपना जुड़ाव दिखाया है। बता दें कि रोहित शर्मा इस समय चेन्नई में हैं। जहां रविवार को भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा।
Ruth's cruelty to the beast of the ruthless death, uploading the picture
Team India opener Rohit Sharma has teamed up with Team India to play ODI series with Australia. One day before the start of the series, Rohit Sharma on Saturday sat on a different divan on Twitter. With an animal Rohit had posed a picture two years ago. This picture reminded me two years later and showed my love for this animal.
Forbidden by killing
Actually, Rohit Sharma had done a photo with the rhinoceros in Kenya two years ago. He uploaded this photo on Saturday and wrote that there is room for this beauty in my heart. Two years ago this picture was taken with Kenya in Sudan. The last male gentleman White Genda is alive today. Stop poaching. The tweet shows that Rohit Sharma loves animals very much. Earlier, during his visit to Sri Lanka, he also mentioned his attachment to the sea. Now Rohit Sharma has shown his association with rhinoceros. Let me tell that Rohit Sharma is in Chennai at this time. Where will be the first ODI match between India and Australia on Sunday.
Comments
Post a Comment