जॉन अब्राहम के हाथ लगी यह जबरदस्त फिल्म, मुंह देखते रह गए बॉलीवुड के बाक...



This awesome film, John Abraham's hand, left the rest of the Bollywood actors !!

John Abraham is preparing to make a film on a real life story ....

Bollywood actor John Abraham has been continuously working on bringing real stories to the screen for some time now. Whether his release film Madras Cafe or the release film Atom, he is constantly trying to do something different, in this series, his hand has taken another real story, on which he will make the film. According to a news of DNA recently, John Abraham has purchased the rights of the author, Mark Manuel's book 'Morya Ray - The Ganpati Murders'. On which they will now make films.

This information is obtained through a source of DNA. Who has said that recently John has purchased the rights to this book. On which they are planning to make the film. Rennil D'Silva will direct the film. In the film, John Abraham will be seen playing the role of a tremendous police officer. John has always been on his way to his action and in this film, he will do a strong action.

According to the source, 'It will be a very different movie than thriller films made in Bollywood. There will be plenty of action to watch. Rensil and John were thinking about working together for a long time and this film is a perfect fit for both of them. Rensil and John have done a lot of meetings about this film. During these meetings, John has told his director what they want in the film. Right now, Rensil is engaged in planning the film on the idea given by John. "Well, let me tell you here that so far the date of shooting of this film has not been revealed. It may also be exposed to this soon.

जॉन अब्राहम के हाथ लगी यह जबरदस्त फिल्म, मुंह देखते रह गए बॉलीवुड के बाकी कलाकार !!





एक रियल लाइफ कहानी पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं जॉन अब्राहम....



बॉलीवुड कलाकार जॉन अब्राहम पिछले कुछ समय से लगातार असली कहानियों को पर्दे पर लाने का काम कर रहे हैं। चाहें उनकी रिलीज हो चुकी फिल्म मद्रास कैफे हो या रिलीज होने वाली फिल्म परमाणु, वो लगातार कुछ अलग ही करने का प्रयास कर रहे हैं, इसी सिलसिले में उनके हाथ एक और असली कहानी लगी है, जिस पर वो फिल्म बनायेंगे। डीएनए की एक खबर के अनुसार हाल में ही जॉन अब्राहम ने लेखक मार्क मैनुएल की किताब 'मोरया रे- द गणपति मर्डरर्स' के राइट्स खरीदे हैं। जिस पर वो अब फिल्म बनायेंगे।

यह जानकारी डीएनए को एक सोर्स के माध्यम से मिली है। जिसने बताया है कि हाल में ही जॉन ने इस किताब के राइट्स खरीदें हैं। जिस पर वो फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म को डायरेक्ट करने का काम रेंसिल डिसिल्वा करेंगे। फिल्म में जॉन अब्राहम एक जबरदस्त पुलिस अफसर का किरदार निभाते दिखेंगे। जॉन हमेशा से अपने एक्शन के लिए जाने-जाते रहे हैं और इस फिल्म में भी वो दमदार एक्शन करेंगे।

सोर्स के अनुसार, ‘यह बॉलीवुड में बनने वाली थ्रिलर फिल्मों से काफी अलग फिल्म होगी। जिसमें खूब सारा एक्शन देखने को मिलेगा। रेंसिल और जॉन काफी समय से एक साथ काम करने के बारे में सोच रहे थे और यह फिल्म इन दोनों के कोलेब्रेशन के लिए एक दम सही है। रेंसिल और जॉन ने इस फिल्म को लेकर काफी सारी मीटिंग्स भी की हैं। इन मीटिंग्स के दौरान जॉन ने अपने डायरेक्टर को बताया है कि उन्हें फिल्म में क्या-क्या चाहिए। इस समय रेंसिल, जॉन के द्वारा बताये गए आइडिया पर फिल्म को प्लान करने में लगे हुए हैं। ’ वैसे आपको यहां बता दें कि अभी तक इस फिल्म की शूटिंग की डेट सामने नहीं आयी है। हो सकता है कि इसको लेकर भी जल्द ही खुलासा किया जाए।

Comments