अॉक्सीजन' फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होते ही मचाया हंगामा MEXA NEWS


अॉक्सीजन' फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होते ही मचाया हंगामा


साउथ के माचो मैन गोपीचन्द की आने वाली फिल्म अॉक्सीजन का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म मे गोपीचन्द के साथ राशी खन्ना मुख्य भूमिका मे नजर आ रही है। फिल्म का निर्देशन ज्योति कृष्णा ने किया है। फिल्म का निर्माण ए ए रत्नम की फिल्म कम्पनी के बैनर तले किया गया है। ये एक तेलगु एक्शन फिल्म है। फिल्म मे गोपीचन्द राशी खन्ना के साथ रोमांस करते हुये भी दिख रहे है। इस फिल्म का पोस्टर दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। फिल्म मे अनु इम्मानुएल और जगपति बाबू भी नजर आने वाले है। फिल्म का बजट 30 करोड़ बताया जा रहा है।



गोपीचन्द को आखिरी बार फिल्म सौख्यम मे देखा गया था। लेकिन फिल्म बॉक्स अॉफिस पर कुछ खाश कमाल नही कर पाई थी। फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस फिल्म मे गोपीचन्द के लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है। फिल्म का म्यूजिक भी जल्द ही रिलीज होना वाला है। फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।









The first poster of the film 'Oxygen' was released soon after it was released


South Africa's Macho Man Gopichand's upcoming film, Oxygen's first poster, has been released. Rashi Khanna is seen in the main role with the film Gopichand. The film is directed by Jyoti Krishna. The film has been produced under the banner of A.A. Ratnam's film company. This is a Telugu action movie. The film is also showing romance with Gopichand Rashi Khanna. The poster of the movie is very much like the audience. In the film, Imamanu and Jagpati Babu are also going to be seen. The film's budget is being reported as 300 million.



Gopichand was seen for the last time in the movie Saukim. But the film was unable to do any good at the box office. The movie trailer is about to be released soon. Gopichand's look is very much liked in this movie. The music of the film is also going to be released soon. The film is about to be released on October 12.

Comments