300 से अधिक फिल्म कर चूका यह एक्टर आज है ऐसी हालत में देख रूह काँप जायेगी



We are talking about Satish Kaul. Those who were called Amitabh Bachchan of Punjabi cinema. But today, she has gone missing from the movies. Satish is on bed for the last three years due to any illness. There is no one to give them any support during this trouble.
Satish Kaul was once known face of Hindi and Punjabi films. From 1974 to 1998, Satish worked in more than 300 films. Satish was able to get his work unnecessarily in his own time, every director was ready to work with him. But the time has taken such a turn that no person asks for his movement today.
In 1998, Satish's last film "Pyaar To Hain Ho Hain" was in the film Ajay Devgan and Kajol Lead. After this film, his wife divorced him. His son also left them and settled in America. Due to all these troubles, he started living in tension. They stopped filming. After making a distance from the film industry, the people of the industry also left them.
But after this Satish started an acting school. This school did not last long. And all his money got drowned in it. Their financial condition became very bad. In 2014, he fell into the bathroom, due to which he got spinal fracture. Due to poor financial condition, Satish had no money to repay the hospital bill. After the news came to the media, he helped the organization of Ludhiana. And he only admitted Satish to Old Age Home. Some time ago Famous Punjabi singer Harbhajan Singh came to meet him and he started crying.
Today, Satish, who gives hit films like Karma, Aunt Number One, Ayaan, quietly stunned by saying that rising age and sickness is going through financial crisis Satish, who works with many Bollywood veterans, is sitting today. By the way, it shows another other face of Bollywood's affection.

हम यहाँ बात कर रहे हैं सतीश कौल की | जिन्हें पंजाबी सिनेमा का अमिताभ बच्चन कहा जाता था | लेकिन आज वह फिल्मों से बिल्कुल गुम से हो गए हैं | सतीश किसी बीमारी के चलते पिछले तीन सालों से बिस्तर पर हैं | इस मुसीबत के समय उनका कोई साथ देना वाला भी नहीं |
सतीश कौल कभी हिंदी और पंजाबी फिल्मों का जाना पहचाना चेहरा हुआ करते थे | 1974 से 1998 तक सतीश ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया | सतीश को अपने ज़माने में बिना मांगे ही काम मिल जाता था हर डायरेक्टर उनके साथ काम करने को तैयार हो जाता था | लेकिन समय ने ऐसा मोड़ लिया कि आज कोई व्यक्ति उनका हालचाल तक नहीं पूछता हैं |
1998 में सतीश की आखिरी फिल्म "प्यार तो होना ही था" इस फिल्म अजय देवगन और काजोल लीड रोल में थे | इस फिल्म के बाद उनकी पत्नी ने उनसे तलाक ले लिया | उनका बेटा भी उन्हें छोड़कर अमेरिका में जा बसा | इस सभी मुसीबतों के कारण वह तनाव में रहने लगे | उन्होंने फिल्मे करना बंद कर दिया | फिल्म इंडस्ट्री से दुरी बनाने के बाद इंडस्ट्री के लोगों ने भी उनका साथ छोड़ दिया |
लेकिन इसके बाद सतीश ने एक एक्टिंग स्कूल शुरू किया | यह स्कूल अधिक समय तक नहीं चला | और उनका सारा पैसा इसी में डूब गया | उनकी आर्थिक हालत बहुत ही ख़राब हो गयी | साल 2014 में वह बाथरूम में गिर गए, जिसके कारण उनको स्पाइनल फ्रैक्चर हो गया | आर्थिक हालत ख़राब होने के चलते सतीश के पास हॉस्पिटल के बिल चुकाने के पैसे नहीं थे | मीडिया में खबर आने के बाद उनकी मदद लुधियाना के ऑर्गनाइजेशन ने की | और उन्होंने ही सतीश को ओल्डएज होम में भर्ती कराया | कुछ समय पहले फेमस पंजाबी सिंगर हरभजन सिंह उनसे मिलने आए थे जिन्हें देख वह फूट-फूट कर रोने लगे |
कर्मा, आंटी नंबर वन, ऐलान जैसी हिट फिल्मे देने वाले आज सतीश यह कहकर चुप हो जाते हैं कि बढती उम्र और बीमारियों से खस्ताहाल हूँ आर्थिक तंगी से गुजर रहा हूँ बॉलीवुड के कई दिग्गजों के साथ काम करने वाले सतीश आज बिसरे बैठे हैं | वैसे यह बॉलीवुड के स्नाह का एक और दुसरे चेहरे को दर्शता हैं |

Comments