बीएचयू(BHU)लाठीचार्ज के विरोध में युवा कांग्रेस का हंगामा MEXA NEWS



Youth Congress ruckus against BHU Lathi Charge

Youth Congress workers protested against the sticks on the girls and journalists in Varanasi, protesting against the raid on Robertsganj Nagar on Monday. They demanded the judicial inquiry of the incident and strict action against the culprits.

During this, Rashttsanganj president Ashutosh Kumar Dubey, Lok Sabha constituency of Youth Congress said that charging sticks on girl students opposing tampering in VHP of Varanasi is condemnable. He said that the current BJP government is getting black sticks asking for its rights. The belief that the people handed over power to the BJP but the present government is not fulfilling the faith of the people. Youth leader Manoj Mishra, Sanjay Dubey and Shrikant said that the daughter giving the daughter's education, the daughter who is giving a slogan, is shedding sticks on the daughters asking for their rights. He said that women are not feeling safe even in the present government.

He said that the incident of Varanasi has proved that the present government is not going back to journalists even after bribing the staff. They demanded a judicial inquiry of the lathi charge on girl students and journalists in Varanasi and demanded strict action against the guilty.



बीएचयू लाठीचार्ज के विरोध में युवा कांग्रेस का हंगामा

वाराणसी में छात्राओं व पत्रकारों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राबर्ट्सगंज नगर में पदयात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने घटना की न्यायिक जांच कराए जाने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।

इस दौरान युवा कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र राबर्ट्सगंज अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि वाराणसी के बीएचयू में छेड़खानी का विरोध कर रही छात्राओं के उपर लाठी चार्ज किया जाना निन्दनीय है। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में अपना अधिकार मांगने पर लाठी मिल रही है। जिस विश्वास से लोगों ने भाजपा को सत्ता सौंपी लेकिन वर्तमान सरकार जनता की विश्वास पर खरी नहीं उतर रही है। युवा नेता मनोज मिश्र, संजय दुबे व श्रीकांत ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार अपने हक मांगने पर बेटियों पर लाठी बरसा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में महिलाएं भी सुरक्षित नहीं महसूस कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि वाराणसी की घटना ने यह साबित कर दिया गया कि वर्तमान सरकार पत्रकारों पर भी लाठी भंजवाने में पीछे नहीं हट रही है। उन्होंने वाराणसी में छात्राओं और पत्रकारों पर हुए लाठी चार्ज की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की तथा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

Comments