भारत के कुछ ऐसे शहर जहां एक रात के लिए मिलती है लड़कियां वो भी 120 रूपये में



As our country in the body to sell with many of the stories of the leaps lives, which people some time after forget also go. Some of such a story that people read a few days after the forgotten also will this story Kolkata sonagachi the lanes. It's alley throughout the country in the infamous Street to is known. Here's body to sell bad recently to stay in force. It to know you very आस्चर्य will just Kolkata sonagachi 12 thousand women body to sell as works. Even sorties आस्चर्य thing so it is in the body to sell वालेमहिलाएं a man to only 120 150 rupees to see is. So money in nowadays home run very difficult, but they restraints and helplessness is that them the swamp get out of the way to get. When you created living bear to see you there own can guess is that why not out fade. Report according to every year, Kolkata sonagachi a thousand women comes and then here longer leads. The swamp in a time comes ever swamp out out finds. Restraints if so here 18 years of age of girls 120 rupees in the same is sold.

वैसे तो हमारे देशभर में शरीर को बेचने वाले की कई कहानियां सामने आती रहती है, जिसे लोग कुछ समय बाद भूल भी जाते है. कुछ ऐसी ही एक कहानी है जिसे लोग पढ़ कर कुछ दिनों बाद भुला भी जाएंगे, यह कहानी है कोलकाता के सोनागाछी की गलियों की. यह गली पुरे देश में बदनाम गली से जानी जाती है. यहां के शरीर को बेचने वाले बुरे हाल में रहने के लिए मजबूर है.

यह जान कर आपको बहुत आस्चर्य होगा की सिर्फ कोलकाता के सोनागाछी में 12 हजार महिलाएं शरीर को बेचने वाले के तौर पर काम करती है. उससे भी ज्याद आस्चर्य वाली बात तो यह है की इन शरीर को बेचने वालेमहिलाएं को एक आदमी से मात्र 120 से 150 रूपये तक ही मिलते है.

 इतने पैसे में तो आजकल घर चलाना बहुत ही मुश्किल होती है, लेकिन ये इनकी मजबूरी और लाचारी होती है जो इन्हे इस दलदल से बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिलता है. जब आप इनके रहन सहन को देखेंगे तो आप इस बात का खुद ही अनुमान लगा सकते है की वो क्यों नहीं निकल पाती.

 रिपोर्ट के मुताबिक़ हर साल कोलकाता के सोनागाछी में एक हजार महिलाएं आती है और फिर यहीं रह जाती है. इस दलदल में जो एक बार आता हो कभी दलदल से बाहर नहीं निकल पाता है.

मजबूरी तो इतनी की यहां 18 साल के कम उम्र वाले बच्चियों को 120 रूपये में ही बेच दिया जाता है.

Comments