विराट के नहीं इस क्रिकेटर के रिसेप्शन में पहुंचा अंबानी परिवार, ये है कन...
Team India's star all-rounder Hardik Pandya's elder brother and India A team all-rounder Krunal Pandya has also joined the list of Married Cricketers. On Wednesday, Kunal got married to Pankhuri Sharma, a resident of Mumbai. A grand reception was held on the night after the morning marriage, in which there were also famous celebrities from many fields besides cricket. The most prominent headlines of this include reaching this reception, including business tycoon family. Parva did not reach Virat's wedding
- A day before this reception, i.e., on 26 December, Team India's captain and Bollywood actress had given their second wedding reception in Mumbai after marriage.
- Even after the reception of the Hyprophilic Celebs, only two people from the Ambani family reached there. Nita Ambani and her eldest son, Akash Ambani, had joined Virat's work.
At the wedding of Hardik Pandya's elder brother, the whole Ambani family was seen leaving a surprisingly young son. During this period, four out of five members of the family, i.e. Mukesh Ambani, reached their Wife Neeta, daughter Isha and son Akash. After that everyone came to know that the Ambani family is more close to the Virat than with Pandya Brothers.
- The biggest reason for the arrival of the Ambani family at the wedding of Kunal Pandya is that the Mumbai Indians team that plays in the krunal and hearty IPL. His Honor Ambani is family only.
- Pandya Bros., is the star all-rounder of the Mumbai Indians team and both have helped this team win many matches. Because of this, MI had won the title of IPL for the third time in 2017. On seeing this, four members of the Ambani family had reached the place of Kunal Pandya's wedding.
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बड़े भाई और इंडिया ए टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या भी मैरिड क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। बुधवार को क्रुणाल की शादी मुंबई की रहने वाली पंखुड़ी शर्मा के साथ हुई। सुबह शादी के बाद रात को ग्रैंड रिसेप्शन हुआ जिसमें क्रिकेट के अलावा कई फील्ड की मशहूर हस्तियां भी पहुंचीं। इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा बिजनेस टायकून का परिवार समेत इस रिसेप्शन में पहुंचना। विराट की शादी में नहीं पहुंचा था परिवा
- इस रिसेप्शन से एक दिन पहले यानी 26 दिसंबर को टीम इंडिया के कप्तान और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपनी शादी का दूसरा रिसेप्शन मुंबई में दिया था।
- इस हाईप्रोफाइल सेलेब्स का रिसेप्शन होने के बाद भी अंबानी परिवार से केवल दो लोग ही वहां पहुंचे थे। नीता अंबानी और उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी ही विराट के फंक्शन में शामिल हुए थे।
- उधर हार्दिक पंड्या के बड़े भाई की शादी में आश्चर्यजनक रूप से छोटे बेटे को छोड़ पूरा अंबानी परिवार नजर आया। इस दौरान परिवार के पांच में से चार मेंबर यानी मुकेश अंबानी उनकी वाइफ नीता, बेटी ईशा और बेटा आकाश वहां पहुंचे। जिसके बाद सबको पता चल गया कि अंबानी परिवार की करीबी विराट से ज्यादा पंड्या ब्रदर्स के साथ है।
- क्रुणाल पंड्या की शादी में अंबानी परिवार के पहुंचने की सबसे बड़ी वजह ये है कि क्रुणाल और हार्दिक IPL में जिस मुंबई इंडियन्स टीम से खेलते हैं। उसकी ओनर अंबानी फैमिली ही है।
- पंड्या ब्रदर्स, मुंबई इंडियन्स टीम के स्टार ऑलराउंडर्स हैं और दोनों ने इस टीम को कई मैच जिताने में मदद की है। जिसकी वजह से MI साल 2017 में तीसरी बार IPL का खिताब जीत सकी थी।इसी बात को देखते हुए क्रुणाल पंड्या की शादी में अंबानी परिवार के पांच में से चार मेंबर्स पहुंचे थे।
Comments
Post a Comment