कलयुगी पति ने की ऐसी हरकत, राक्षस भी चौंक जाएंगे
Alwar a hospital Bharatpur treatment for iPhone injured wife screeching your pain is described. She said that I family to say husband to the farm for tea range was. The last several days husband without due were angry. When tea the day he inside tude of भरोटा to fill said. I tude of bundle to make started. Him remover for husband called. He inside come and कोठड़ी door off beat started. Then on the ground lying genital on the first hand injury provided. Then there is placed iron rods up genital put in. The senses आयाा so I अस्तपाल was. Just thank that life saved but alive why am this regret. Victim of privacy and dignity maintain we event area of the village to mention are not. Concern is that the doctor strike his treatment barrier made. Victim of parental people him Bharatpur private hospitals enough treatment not meet the Alwar brought. Here on Friday day related station field policemen the victim's statement for. Doctors say sriye of war due to injury serious. At the moment he उपचाराधीन but danger out.
अलवर के एक अस्पताल में भरतपुर से उपचार के लिए आई घायल पत्नी ने रोते हुए अपनी पीड़ा बताई। उसने कहा कि मैं घरवालों के कहने पर पति के लिए खेत पर चाय लेकर गई थी। पिछले कई दिनों से पति बिना वजह नाराज थे। जब चाय लेकर गई तो उन्होंने अंदर तूड़े का भरोटा भरने के लिए कहा। मैं तूड़े की पोटली बनाने लगी। उसे उठवाने के लिए पति को बुलाया। वो अंदर आए और कोठड़ी का दरवाजा बंद कर मारपीट शुरू कर दी। फिर जमीन पर लिटाकर जननांग पर पहले तो हाथ से चोट पहुंचाई। इसके बाद वहां रखा सरिया उठाकर जननांग में डाल दिया। इसके बाद होश आयाा तो मैं अस्तपाल में थी। बस शुक्र है कि जान बच गई लेकिन जिंदा क्यों हूं इस बात का अफसोस है।
पीडि़ता की गोपनियता और गरिमा बरकरार रखने के लिए हम घटना क्षेत्र के गांव तक का उल्लेख नहीं कर रहे हैं। चिंता की बात ये है कि चिकित्सक हड़ताल भी उसके उपचार में बाधा बनी। पीडि़ता के पीहर वाले लोग उसे भरतपुर के निजी अस्पतालों में पर्याप्त उपचार नहीं मिलने के कारण अलवर ले आए हैं। यहीं पर शुक्रवार को दिन में संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने पीडि़ता के बयान लिए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सरिये से वार करने के कारण चोट गंभीर है। फिलहाल वह उपचाराधीन है लेकिन खतरे से बाहर है।
Comments
Post a Comment