2017 में सबसे ज्यादा वायरल हुई ये 10 तस्वीरे... फर्स्ट और लास्ट तस्वीर ब...
In 2017, lots of photos became viral on the internet, some of which we have collected some of the major photos. Most of these photos you might have seen, some photos were real from them, some photos may be thrown in them, but these are all viral photos. Come let us look at all these photos and welcome the new year.
Seeing this photo, you are feeling that someone is saving his family but not at all, but a soldier from the army, is rescuing the woman who is trapped in the water and her child.
This photo of Baba Ramdev's India Today highlighting yoga throughout the world was very viral on social media and Twitter. Some people also made fun of this photo of Baba Ramdev.
People come to the library to read, but when the girl came to sleep, her friends clicked the photo and placed it on social media, seeing the photo became viral.
Seeing the Hollywood film's superstars selling Indian Pan Masala, the people quacked and it was a lot of fun, maybe they have stopped working in Hollywood.
The Most Trading and Viral Topics of 2017, someone got a note of 10 in the garbage, which was written by Sonam Gupta is unfriendly. On coming up on social media, this note became popular with the speed of light and many videos and songs were made on it.
2017 में इन्टरनेट पर बहुत सारी फोटो वायरल हुई जिनमे से कुछ प्रमुख फोटो का कलेक्शन हम आपके लिए लेकर आये है | इनमे से ज्यादातर फोटो शायद आपने देखी होगी, कुछ फोटो इनमे से रियल थी तो कुछ फोटो इनमे फेक भी हो सकती है लेकिन ये सब वायरल फोटो है | आइये डालते है नजर इन सभी फोटोज पर और नए साल का स्वागत करते है |
क्या इस फोटो को देखकर आपको लग रहा है की कोई अपने परिवार को बचा रहा है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं बल्कि आर्मी का एक जवान, पानी फंसी हुई महिला और उसके बच्चे को बचाकर बाहर ला रहा है
दुनियाभर में योग को मशहूर करने वाले बाबा रामदेव की इंडिया टुडे के कवर पेज पर छपी यह फोटो सोशल मीडिया और ट्विटर पर बहुत ज्यादा वायरल हुई थी | कुछ लोगो ने बाबा रामदेव के इस फोटो का मजाक भी उड़ाया था |
लाइब्रेरी में लोग पढ़ने के लिए आते है लेकिन यह लड़की वहा पर आकर सो गयी तो इसके दोस्तों ने इसका फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर डाल दिया, देखे ही देखते फोटो वायरल हो गया
हॉलीवुड फिल्मो के सुपरस्टार को भारतीय पान मसाला बेचते हुए देखकर लोगो ने खूब चुटकी ली और इनका खूब मजाक बनाया गया, की शायद इनको हॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया है
2017 का मोस्ट ट्रेडिंग और वायरल टॉपिक, किसी को कचरे में 10 का नोट मिला जिसपे सोनम गुप्ता बेवफा है लिखा हुआ था | सोशल मीडिया पर आते ही यह नोट बिजली की गति से पोपुलर हुआ और इसपर बहुत सारे विडियो और सोंग भी बने थे |
2012 के लन्दन ओलिंपिक में अपने साथी खिलाडी को गोल्ड मिलने पर इस खिलाड़ी का रिएक्शन देखने लायक है लेकिन यह फोटो 2017 में लोगो की नजरो में आई और लोगो ने उसे खूब शेयर किया |
बच्चा जब सुपरमैन से मिलने की जिद करने लगा तो बिल्डिंग की सफाई करने वाले एक कर्मचारी ने सुपरमैन की ड्रेस पहनी और रस्सी के सहारे खिड़की से बाहर लटकर बच्चे को खुश किया
यह कपल जब अपनी फोटो क्लिक करवा रहा था तो बीच में यह गिलहरी आ गयी तो ऐसा लग रहा है जैसे वह अपनी फोटो के लिए स्पेशल पोज़ दे रही हो |
सामने आग रही है और फिर भी यह बच्ची मुस्कुरा रही है, या फोटो जंगल की आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी और लोगो को यह फोटो बहुत ही पसंद आयी |
इस फोटो के पीछे कितनी सच्चाई है ये तो कोई नहीं जानता लेकिन इसे सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा शेयर किया गया | आपको क्या लगता है क्या जो दिख रहा वह सच है या झूठ...
Comments
Post a Comment