मुस्लिम कट्टर नेता ओवैसी ने पकिस्तान को समझाया इस्लाम का मतलब,विरोधियों ...



Owaisi's anger on the issue of Jadhav, told Pakistan is the real meaning of Islam

Generally, Asaduddin Owaisi is identified as a Muslim leader, but recently he gave a speech in which he played Pakistan's band.





New Delhi: Usually Asaduddin Owaisi is identified as a Muslim leader, but recently he gave a speech in which he played Pakistan's band. They have made such queries from Pakistan that the answer is hardly with Pakistan. Pakistan is known as Islamic nation but Owaisi has told Pakistan the true meaning of Islam.

Demanding forgiveness of Kulbhushan Jadhav, Owaisi said what apology does have in Islam, perhaps Pakistan does not know this. Asaduddin was addressing a gathering in Latur in Maharashtra.



Owaisi said, "If Pakistan is calling itself a Islamic country, then Pakistan will have to tell through indecision and justice." If Pakistan is indeed an Islamic country, then Pakistan will have to tell what Rahim has to say in Islam. If Pakistan Islamic countries So Pakistan will have to tell that just as Allah's Messenger (peace be upon him) in Jung-e-Badar forgave all those prisoners. When the Khana came before Allah's Messenger (peace be upon him) who cut the liver of Hazrat Hamza, then Rasoollullah did not look towards him, but said today, I forgive you today, tell Pakistan, do you have mercy like a Messenger? Is it really you know who is saying sorry in Islam, who says Rahim in Islam, if you speak of your Islamic nation, then in your jails Hindustani are sitting and releasing them and pretend to the world that who is apologizing to Islam. "

The days in Pakistan are booming. Owaisi also targeted Pakistan on this issue. He said, "Pakistan is behind at the time, Pakistan is not half an hour behind, fifty years behind. Did you come from the sky?



This video is eight months old when Jadhav was sentenced to death by Pakistan's military court. Owaisi said, "We want to tell Pakistan that the military court has heard the verdict without any evidence." The fact is that Kulbhushan Jadhav had gone to business in Iran and from there Kidnap was brought to Pakistan. Given that we have arrested the intelligence agent. We want to talk to Pakistan if anyone will go to Pakistan by keeping a passport of India? "

On this occasion, Owaisi reminded Pakistan also that there was also a terrorist Kasab who was given all kinds of help before hanging on the gallows and there is an innocent Jadhav who was sentenced to death without proof. He said, "This justice has been done by Hindustan.Your country's law could not prove the evidence, and the court verdict became a joke that a false accusation was imposed on which a case can not stand, no gun was found, He did not get RDX like Kasab, but the hanging was decided.

जाधव के मुद्दे पर ओवैसी को आया गुस्सा, पाकिस्तान को बताया इस्लाम का असली मतलब

आम तौर पर असदुद्दीन ओवैसी की पहचान मुस्लिम नेता के तौर पर की जाती है लेकिन हाल ही में उन्होंने एक भाषण दिया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की बैंड बजा दी.





नई दिल्ली: आम तौर पर असदुद्दीन ओवैसी की पहचान मुस्लिम नेता के तौर पर की जाती है लेकिन हाल ही में उन्होंने एक भाषण दिया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की बैंड बजा दी. उन्होंने पाकिस्तान से ऐसे सवाल किए हैं जिनका जवाब शायद ही पाकिस्तान के पास हो. इस्लामिक राष्ट्र के तौर पर पाकिस्तान को जाना जाता है लेकिन ओवैसी ने पाकिस्तान को इस्लाम का असली मतलब बताया.

कुलभूषण जाधव की सजा माफ करने की मांग करते हुए ओवैसी ने कहा कि माफी इस्लाम में क्या ओहदा रखती है, शायद ये बात पाकिस्तान जानता नहीं है. महाराष्ट्र के लातूर में असदुद्दीन एक सभा को संबोधित कर रहे थे.



ओवैसी ने कहा,"पाकिस्तान अगर वाकई में अपने आप को इस्लामिक मुल्क कहता है तो पाकिस्तान को अदल और इंसाफ से बताना पड़ेगा. अगर पाकिस्तान वाकई में इस्लामिक मुल्क है तो पाकिस्तान को बताना पड़ेगा कि इस्लाम में रहम किसको बोलते हैं. अगर पाकिस्तान इस्लामिक मुल्क है तो पाकिस्तान को बताना पड़ेगा कि जिस तरह जंग-ए-बदर में अल्लाह के रसूल ने उन तमाम कैदियों को माफ किया. पाकिस्तान को मिसाल पेश करनी पड़ेगी. जब अल्लाह के रसूल के सामने वो खातून सामने आईं जिसने रसूल के चचा हजरत हमजा का कलेजा काट दिया तो रसूललल्लाह ने उसकी तरफ निगाहें नहीं की. बल्कि कहा जा आज मैं तुझे माफ करता हूं. बताओ पाकिस्तान क्या तुम्हारे पास रसूल की तरह रहम है. क्या तुम वाकई में जानते हो कि इस्लाम में माफी किसको कहते हैं. इस्लाम में रहम किसे कहते हैं, अगर तुम अपने आपको इस्लामी मुल्क बोलते हो तो तुम्हारी जेलों में जो हिंदुस्तानी बैठे हैं उन्हें रिहा करो और दुनिया के सामने पैगाम दो कि इस्लाम में माफी किसको कहते हैं."

पाकिस्तान में आए दिन धमाके होते रहते हैं. इसको लेकर भी ओवैसी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा," वक्त में पाकिस्तान पीछे है. पाकिस्तान आधा घंटा पीछे नहीं, पचास साल पीछे है. शियाओं की मस्जिदों में बम ब्लास्ट, शियाओं की मस्जिद में बम ब्लास्ट, दरगाहों पर बम ब्लास्ट और आप अपने आपको इस्लामी मुल्क कहते हैं. बताओ मारने वाले क्या आसमान से आए थे तुम्हारे पास?"



ये वीडियो आठ महीने पुराना है जब पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट से जाधव को फांसी की सजा सुनाई गई थी. ओवैसी ने कहा,"हम पाकिस्तान से ये बताना चाहते हैं कि मिलिट्री अदालत ने बगैर कोई सबूत के फैसला सुना दिया. हकीकत तो ये है कि कुलभूषण जाधव इरान में बिजनेस करने गए थे. वहां से किडनैप करके पाकिस्तान लाया गया. पाक ने एलान कर दिया कि हमने खुफिया एजेंटको गिरफ्तार किया. हम पाकिस्तान से बोलना चाहते हैं कि क्या कोई हिंदुस्तान का पासपोर्ट रख कर पाकिस्तान को जाएगा?"

इस मौके पर ओवैसी ने पाकिस्तान को ये भी याद दिला दिया कि एक आतंकी कसाब भी था जिसे फांसी पर लटकाने से पहले हर तरह की मदद दी गई और एक निर्दोष जाधव है जिसे बिना सबूत के फांसी की सजा सुनाई गई. उन्होंने कहा,"ये इंसाफ हिंदुस्तान ने किया. तुम्हारे मुल्क का कानून सबूत भी पेश नहीं कर सका और एक अदालत का फैसला मजाक बन चुका कि एक मुल्जिम को जिस पर झूठा इल्जाम लगाया गया जिस पर मुकदमा नहीं टिक सकता. कोई बंदूक नहीं मिली, उसके पास कसाब की तरह आरडीएक्स नहीं मिला. मगर फांसी का फैसला दे दिया गया.

Comments