पाकिस्तान में मुस्लिमों ने लगाए हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे,कहा बेक़सूर ...



The people of Gilgit Batalistan of Pakistan performed in Lahore city. During the demonstration, he chanted slogans of Hindustan Zindabad. They said that Pakistan has always ruined the oppressed people. They demand from the Pakistan Government that Indian citizen Kulbhushan be released and sent to his country.



On Saturday, the economic activities of Gilgit-Baltistan throughout the country are in opposition to illegal tax collection from Pakistan. All small and big businessmen are participating in the shutdown against Pakistan's unfair tax system.

Gilgit-Baltistan businessmen believe that Pakistan is charging more tax in this area of ​​its occupied area, whereas this area is economically poor and the income of traders is also low. Addressing protesters in Skardu city, an agitating leader said, 'Will you pay tax to Pakistan for chicken kept in your homes?' Will you pay taxes for the cow, which was kept in the house for milk?



Terming Pakistan's tax system as unjust, the protesting leader said, "If you have more than 5 members in your family then your tax will be paid." A businessman who was performing said, "We will not pay taxes." The businessman said, "I appeal to the people of Gilgit-Baltistan living in Karachi, Quetta, Lahore and other areas of Pakistan to be ready, we will now travel to Islamabad."

लाहौर शहर में पाकिस्तान के गिलगित बटालिस्तान के लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। लाेगों ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा निर्दाेष लोगों पर जुल्म ढहाया है। पाकिस्तान सरकार से वे मांग करते हैं कि भारतीय नागरिक कुलभूषण को रिहा करके अपने मुल्क भेजा जाए।



शनिवार को पाकिस्तान की ओर से अवैध टैक्स वसूली के विरोध में पूरे गिलगित-बाल्टिस्तान में आर्थिक गतिविधियां ठप हैं। सभी छोटे और बड़े कारोबारी पाकिस्तान के अन्यायपूर्ण टैक्स सिस्टम के खिलाफ बंद में हिस्सा ले रहे हैं।

गिलगित-बाल्टिस्तान के कारोबारियों का मानना है कि पाकिस्तान अपने कब्जे वाले इस इलाके में अधिक टैक्स वसूल रहा है, जबकि यह इलाका आर्थिक दृष्टि से बेहद कमजोर है और कारोबारियों की आय भी कम है। स्कर्दू शहर में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए एक आंदोलनकारी नेता ने कहा, 'क्या आप अपने घरों में रखे चिकन के लिए भी पाकिस्तान को टैक्स देंगे? क्या आप दूध के लिए घर में पाली गई गाय के लिए टैक्स चुकाएंगे?'



पाकिस्तान की टैक्स व्यवस्था को अन्यायपूर्ण करार देते हुए प्रदर्शनकारी नेता ने कहा, 'यदि आपके परिवार में 5 से अधिक सदस्य होते हैं तो आपका टैक्स चुकाना होगा।' प्रदर्शन कर रहे एक कारोबारी ने कहा, 'हम टैक्स नहीं चुकाएंगे।' कारोबारी ने कहा, 'मैं कराची, क्वेटा, लाहौर और पाकिस्तान के अन्य इलाकों में रहने वाले गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों से अपील करता हूं कि वे तैयार रहें, हम अब इस्लामाबाद के लिए कूच करेंगे।'

Comments