अम्बानी की बेटी को हुआ अपने ही टीचर से प्यार,जल्द करने वाली है शादी
Love is an emotion that has been in this world for centuries and is going to last for centuries. I do not know about it from when it is being written, but no one can fully read it in its own words. They do not see anything rich, poor, religious, color. Whenever it wants to knock his heart, it knocks it out there. Nobody moves ahead of it.
This time, the arrows of love have been taken by Esha Ambani, daughter of the country's leading businessman Mukesh Ambani. Yes yes Isha, which is also beautiful as well as a Powerful Business Woman. Do not know how many young people live in queue to make a place in their heart. But beyond that there is a lucky person who has made space in the heart of Isha. That person is his piano teacher, where Isha is going to get married.
Mukesh Ambani and Neeta Ambani's daughter Isha was born on October 23, 1991 in Mumbai. At present, Isha is 26 years old. Isha has done her schooling from Dhiru Bhai Ambani School of Mumbai and graduated from Psychology in Yale University of USA. Isha heads Reliance Telecom and retail companies as director. Isha also plays an important role in determining the offer of Reliance Jio.
Isha Ambani is also active in Bollywood and produces films under the 'Reliance Entertainment' banner. In 2008, Isha has made a place in the list of Forbes' United Billionaire list with a net worth of Rs 4,710 crore. In this list, they secured second place. In 2015, Isha has also made the place in the list of Asia's 12 Upcoming Powerful Women's Womans.
Very few people know that Isha is very fond of piano. He has also taken professional training for learning piano. During piano class, Isha had fallen in love with Pianist Boy. This person is very small in status, this is the same person who has given Isha his heart.
प्यार एक ऐसा इमोशन है जो सदियों से इस दुनिया में है और सदियों बाद भी रहने वाला है। इसके बारे में न जाने कब से लिखा जा रहा है मगर कोई भी इसे अपने शब्दों में पूरी तरह से नहीं पिरो पाया। ये अमीर, गरीब, मज़हब, रंग कुछ नहीं देखता। इसका जब जिसके दिल में दस्तक देने का मन करता है, ये वहां दस्तक दे देता है। इसके आगे किसी की नहीं चलती।
इस बार प्यार का ये तीर लगा है देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी की बेटी ईशा अम्बानी को। जी हां। ईशा जो खूबसूरत होने के साथ-साथ एक पावरफुल बिजनेस वुमन भी हैं। उनके दिल में जगह बनाने के लिए न जाने कितने युवा कतार में रहते हैं। मगर इससे परे एक खुशनसीब ऐसा भी है जिसने ईशा के दिल में जगह बना ली है। वो शख्स उनका पियानो टीचर है जिससे ईशा शादी करने जा रही हैं।
मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी की बेटी ईशा का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था। इस वक्त ईशा की उम्र 26 साल है। ईशा ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरू भाई अम्बानी स्कूल से और साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन USA की Yale यूनिवर्सिटी से किया है। ईशा रिलायंस टेलीकॉम और रिटेल कम्पनीज को बतौर डायरेक्टर हेड करती हैं। रिलायंस Jio के ऑफर्स निर्धारित करने में भी ईशा की एक अहम भूमिका होती है।
ईशा अम्बानी बॉलीवुड में भी सक्रिय हैं और 'रिलायंस एंटरटेनमेंट' बैनर तले फिल्में भी प्रोड्यूस करती हैं। साल 2008 में ईशा ₹4,710 करोड़ की नेट वर्थ के साथ फोर्ब्स की यंगेस्ट बिलियनर की लिस्ट में जगह बना चुकी हैं। इस फेहरिस्त में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था। 2015 में ईशा, एशिया की 12 अपकमिंग पावरफुल बिजनेस वुमन्स की लिस्ट में भी जगह बना चुकी हैं।
बहुत ही कम लोग ये बात जानते हैं कि ईशा को पियानो का बहुत शौक है। पियानो सीखने के लिए वो प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ले चुकी हैं। पियानो क्लास के दौरान ईशा को पियानिस्ट बॉय से प्यार हो गया था। ये शख्स हैसियत में उनसे काफी छोटा हैद्ध यह वही शख्स है जिसे ईशा अपना दिल दे चुकी हैं।
Comments
Post a Comment